खगड़ियाः जिले में सीपीआई एमएल ने राज्यव्यापी आह्वान के तहत किसान आंदोलन के समर्थन में चक्का जाम कर दिया. सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष, किसान, खेतिहर मजदूर और नौजवानों ने बैनरव झंडा लेकर राजेंद्र चौक को जाम कर दिया. इस दौरान मोदी सरकार की नीति को जनविरोधी बताते हुए जमकर नारे लगाए गए.
'किसानों के साथ खड़ा रहेगा भाकपा माले'
भाकपा माले ने कृषि कानून के विरोध में शहर की ह्रदय स्थली राजेंद्र चौक को घंटों जाम रखा. इस चक्का जाम का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड अरुण कुमार दास, अधिवक्ता प्राणेश कुमार, चंद किशोर वर्मा , महेंद्र रजक और लक्ष्मीकांत ने किया. मौके पर नेता अरुण कुमार दास ने कहा कि जब तक किसानों का आंदोलन चलता रहेगा सीपीआईएमएल कदम से कदम मिलाकर किसानों के साथ खड़ा रहेगा.
8 दिसंबर को किसानों का भारत बंद
अरुण कुमार दास ने कहा कि माले का एक-एक कार्यकर्ता अपनी जान देकर भी किसानों के आंदोलन की हिफाजत करेगा. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि किसानों के ऊपर दमनात्मक कार्यवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद को मुकम्मल करने के लिए खगड़िया को भी बंद कराया जाएगा.
कृषि कानून वापस लेने की मांग
अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि कृषि कानून न सिर्फ किसानों को बल्कि यह पूरे देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन के साथ सभी तबके के लोगों को खड़ा होना चाहिए. इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने की मांग की.