खगड़िया: जन गण यात्रा के तहत बुधवार को कन्हैया कुमार खगड़िया पहुंचे. जहां उन्होंने सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कन्हैया कुमार ने कहा कि देश के गृह मंत्री कहते हैं कि एक इंच पीछे नहीं हटेंगे. लेकिन, बिहार की जनता हुंकार भर चुकी है तो बदलाव आना तय है.
कन्हैया कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे बाप-दादा ने ये आजादी लड़कर ली थी. मोदी और शाह इसे खत्म करना चाहते हैं. उनके बाप-दादा ने आजादी के लिए कुछ भी नहीं किया बल्कि वे और अंग्रेजों के साथ चाय पर चर्चा करते थे. कन्हैया की सभा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: 'जिसकी जीत तय हो उस गाड़ी में सवार हो जाते हैं PK'
'बिहार विधानसभा में पास होना चाहिए रेजुलेशन'
मौके पर कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार की जनता को एकजुट होकर सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ आवाज उठानी होगी. उन्होंने कहा कि हम साथ आकर बिहार सरकार पर दवाब बनाएंगे कि अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी सीएए और एनआरसी के खिलाफ रेजुलेशन पास किया जाए. बता दें कि कन्हैया के कार्यक्रम में महागठबंधन के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.