खगड़िया/औरंगाबाद/गया: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर पूरे बिहार में शोक की लहर है. इसको लेकर प्रदेश के विभिन्न जिले में राजनीतिक दल और संगठन रामविलास पासवान की याद में श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं.
खगड़िया में शोक सभा का आयोजन
केंद्रीय मंत्री रामविलास के निधन पर उनके पैतृक जिले खगड़िया में शोक की लहर है. दिवंगत नेता के निधन पर जदयू विधायक पूनम देवी यादव के आवास पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा को संबोधित करते हुए जदयू विधायक ने रामविलास को अपना अभिभावक बताते हुए केंद्रीय मंत्री के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया. सदर विधायक ने आगे कहा कि रामविलास पासवान के निधन से ना केवल खगड़िया और बिहार मार्माहत है, बल्कि पूरा देश स्तब्ध है. उन्होंने कहा कि दिवंगत लोजपा संस्थापक भारत के अनमोल रत्न थे.
औरंगाबाद में भी शोक सभा का आयोजन
केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन पर जिला जिला राष्ट्रीय जनता दल और पार्टी के दलित प्रकोष्ठ ने शोक संवेदना व्यक्त की. मौके पर राजद दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सरुन पासवान ने कहा कि दिवंगत मंत्री अपने पूरे जीवन काल को दलितों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था. उन्होंने बताया कि दूरसंचार मंत्री रहते रामविलास पासवान ने हर गरीबों के हाथ में संचार क्रांति के तहत मोबाइल पहुंचा दिया था. कार्यक्रम में पार्टी प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव ,ओबीसी जिलाध्यक्ष उदय उज्जवल, जिला पार्षद शंकर यादवेन्दु, प्रखंड अध्यक्ष राजू यादव, बालमुकुंद ,छात्र नेता सुशील कुमार, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, रामजन्म यादव, युवा नेता विकास यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.
गया में बीजेपी नेताओं ने भी जताया दुख
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच समर में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की निधन हो गया. उनके निधन पर पूरा देश मर्माहत है. भाजपा चुनाव कार्यालय गया में भाजपा नेत्री प्रभावती देवी के नेृतत्व में रामविलास पासवान के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर जदयू के एमएलसी मनोरमा देवी और बीजेपी के कई महिला नेता मौजूद रहीं. इस, दौरान बीजेपी नेत्री प्रभावती देवी ने बताया कि लोजपा संस्थापक नेता का इस तरह से जाने से पूरा देश स्तब्ध है. उन्होंने बताया कि एनडीए के सहयोगी के तौर पर दिवंगत नेता ने एक महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई थी.
गुरुवार को हुआ था निधन
बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन गुरुवार को दिल्ली के एक अस्पताल में हो गया था. शुक्रवार की शाम को उनका पार्थिव शरीर विधानसभा पटना पहुंचा. जहां, विधानसभा कैंपस और पार्टी कार्यालय में उनके पार्थिव शरीर को रखा गया. जहां विभिन्न दल के नेताओं ने उनको अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया. शनिवार की दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर उनका दाह संस्कार पटना स्थित जनार्दन घाट पर किया जाएगा.