खगड़िया: जिले में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण गली से लेकर मुहल्ले तक का हाल बुरा है. हालात यह है कि थाना परिसर में इतना पानी भर गया है कि अब यहां नाव चलने लगा है.
बारिश से त्राहिमाम कर रहा है खगड़िया
जोरदार बारिश ने जहां पूरे बिहार का हाल बेहाल कर दिया है, वहीं जिले के अलौली थाना में भी जलजमाव की समस्या है. यहां इतनी ज्यादा बारिश हुई है कि जिले का गली और मुहल्ला तालाब में तब्दील हो गया है. हालात यह है कि पानी के कारण लोगों को रास्ता नहीं दिख पाता है. इससे गड्ढों और नालों का पता नहीं चल पाता. इस कारण लोग अब नाव का इस्तेमाल करने लगे हैं.
पुलिस से लेकर आम लोग तक चला रहे हैं नाव
बताया जाता है कि पुलिसकर्मियों को भी थाने में आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है. आलम ये है कि थाना प्रभारी संजय विश्वास को नाव के सहारे एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए खुद नाव चलाना पर रहा है. इससे पता चलता है कि प्रशासन से लेकर आम लोग तक इस बारिश से परेशान हैं.