खगड़िया : बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गिर चुके अगुवानी पुल का जायजा लिया. वो हेलिकॉप्टर से खगड़िया में उस पुल के पास पहुंचे जहां अगुवानी पुल भरभराकर गिर गया था. इस दौरान सम्राट चौधरी ने इंजीनियर मुख्यमंत्री की इंजीनियरिंग फेल होने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक इंजीनियर मुख्यमंत्री के रहते हुए बिहार में इंजीनियरिंग फेल है.
ये भी पढ़ें- Bihar Bridge Collapse: 'एसपी सिंगला कंपनी भारत सरकार की दुलरुआ', CBI जांच की मांग पर JDU का जवाब
''मैं क्या जानता था कि एक इंजीनियर मुख्यमंत्री बिहार में हो और उसकी पूरी इंजीनियरिंग ही फेल हो. ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं. इस पुल की स्वीकृति में बतौर परबत्ता विधायक रहते हुए काफी मेहनत की थी. 2014 में इसे पास करवाया था, लेकिन क्या पता था मेरे साथ लाखों लोगों की उम्मीद इस तरह धराशायी हो जाएगी.''- सम्राट चौधरी, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष, बिहार
'बिहार में गिर रहे कई पुल' : सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में एक दो नहीं बल्कि कई पुल ऐसे हैं जो भ्रष्टाचर की वजह से भरभराकर गिर रहे हैं. यहां की इंजीनियरिंग फेल है. उनका कहना है कि पूर्णिया में भी 3 से 4 पुल इसी तरह से गिरे हैं. नीतीश सरकार विकास के दावे करते है लेकिन उनके इस विकास मॉडल में भ्रष्टाचार घुस चुका है. सुल्तानगंज अगुवानी पुल जैसा हादसा बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.
अगुवानी पुल हादसे ने कराई किरकिरी : बता दें कि रविवार 4 जून की शाम को सुल्तानगंज अगुवानी पुल भरभराकर गंगा में समा गया. हादसे की लाइव वीडियो देखते ही देखते पूरे देश में वायरल हो गया. इस मामले में बिहार सरकार ने कार्रवाई करते हुए एसपी सिंगला कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने का कारण बताओ नोटिस भेजा है. साथ ही कार्यपालक अभियंता को भी सस्पेंड किया है. इस मामले में कार्रवाई जारी है. इस पुल के डिजाइन में खामी थी. इस बात को सरकार भी बता रही है.