ETV Bharat / state

बिहार के कई जिलों में आंगनबाड़ी सेविकाओं का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी - Anganwadi worker Association

अपनी बीस सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बिहार के कई जिलों में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान खगड़िया में सीडीपीओ के व्यवहार से नाराज सेविकाओं ने घंटो सड़क जाम (Road Jam In Khagaria) कर दिया. जिससे मैट्रिक परीक्षार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रदर्शन
आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 7:04 PM IST

खगड़िया/सीतामढ़ी/बांकाः बिहार के खगड़िया, सीतामढ़ी और बांका में आंगनबाड़ी सेविकाओं (Anganwadi Worker Association) ने ने अपनी बीस सुत्री मांगो के समर्थन में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन (Anganwadi Workers Protest In Khagaria) किया. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं ने खगड़िया में समाहरणालय रोड को जाम कर दिया. जिससे आम यात्रियों समेत मैट्रिक परीक्षार्थियों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: आंगनबाड़ी सेविका ने DPO और CDPO पर बहाली में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, FIR दर्ज

खगड़िया में प्रदर्शनः खगड़िया सदर प्रखंड कार्यालय स्थित आईसीडीएस कार्यालय पर आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा सीडीपीओ से मिलकर स्थानीय मुद्दों पर चर्चा का प्रयास किया तो सीडीपीओ ऑफिस से निकल कर बाहर चली गई. जिसके बाद आंगनबाड़ी संघ की सेविकाओं ने समाहरणालय रोड को ब्लॉक ऑफिस के समक्ष जाम कर दिया. जिससे घंटों अफरा-तफरी मची गई. जाम की वजह से मैट्रिक परीक्षार्थियों और अभिभावकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

वहीं, परबत्ता बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने भी सेविका सहायिका द्वारा रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. जहां उन्होंने सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने, वेतन बढ़ोतरी सहित विभिन्न 20 सूत्री मांगों को रखा. प्रदर्शन कर रही कुमारी कमला ने बताया कि जब तक हमारी सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक हमारा प्रदर्शन जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर जारी रहेगा.

वहीं, आंगनबाड़ी संघ की मीनाक्षी कुमारी ने बताया कि स्थानीय सीडीपीओ का आचरण काफी खराब है, जिससे समस्या काफी जटिल होती जा रही है. वहीं, खगड़िया में जाम की स्थिति भयावह होता देख एसडीएम धर्मेंद्र कुमार और वरीय अधिकारियों ने जाम स्थल पर पहुंचकर आंगनबाड़ी सेविकाओं को समझाने की कोशिश की. लंबी जद्दोजहद के बाद लगभग 5 बजे वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जाम हटा लिया गया.

सीतामढ़ी में प्रदर्शनः समान काम के बदले समान वेतन की मांग को आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने रीगा प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन किया. आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने 2 घंटे तक जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने मांग किया कि उन्हें समान काम के बदले समान वेतन दिया जाए. सरकार राज्य के अन्य कर्मियों के अनुसार उनका वेतन हो और साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएं. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के जिला संयोजक रामबुझावन यादव ने कहा कि सरकार अगर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की 20 सूत्री मांगों को नहीं मानती है, तो बाध्य होकर आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः नरकटियागंज में सेविका संघ की जिलास्तरीय बैठक संपन्न, आंदोलन की चेतावनी

बांका में प्रदर्शनः अमरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अम्बेडकर भवन परिसर में बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविकाओं ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता आंगनबाड़ी सेविका संघ की प्रखंड अध्यक्षा श्वेता कुमारी ने किया. प्रखंड अध्यक्षा ने कहा कि आज बिहार सरकार हम आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ दोहरी निती का प्रयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं आठ घंटे की ड्यूटी कर नौनिहालों को शिक्षित करने का कार्य कर रही हैं. लेकिन उनको मानदेय के रूप में क्या मिलता है?

प्रखंड अध्यक्षा श्वेता कुमारी ने बताया कि अपनी लंबित मांगों को लेकर वो लोग आगामी 8 मार्च को सभी जिलों के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देंगी. 25 मार्च को बिहार विधानसभा के समक्ष विशाल प्रदर्शन होगा और 26 मार्च से 29 मार्च तक विधानसभा गेट के समक्ष विशाल धरना दिया जाएगा. 28 और 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखा जायेगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


खगड़िया/सीतामढ़ी/बांकाः बिहार के खगड़िया, सीतामढ़ी और बांका में आंगनबाड़ी सेविकाओं (Anganwadi Worker Association) ने ने अपनी बीस सुत्री मांगो के समर्थन में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन (Anganwadi Workers Protest In Khagaria) किया. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं ने खगड़िया में समाहरणालय रोड को जाम कर दिया. जिससे आम यात्रियों समेत मैट्रिक परीक्षार्थियों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: आंगनबाड़ी सेविका ने DPO और CDPO पर बहाली में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, FIR दर्ज

खगड़िया में प्रदर्शनः खगड़िया सदर प्रखंड कार्यालय स्थित आईसीडीएस कार्यालय पर आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा सीडीपीओ से मिलकर स्थानीय मुद्दों पर चर्चा का प्रयास किया तो सीडीपीओ ऑफिस से निकल कर बाहर चली गई. जिसके बाद आंगनबाड़ी संघ की सेविकाओं ने समाहरणालय रोड को ब्लॉक ऑफिस के समक्ष जाम कर दिया. जिससे घंटों अफरा-तफरी मची गई. जाम की वजह से मैट्रिक परीक्षार्थियों और अभिभावकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

वहीं, परबत्ता बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने भी सेविका सहायिका द्वारा रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. जहां उन्होंने सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने, वेतन बढ़ोतरी सहित विभिन्न 20 सूत्री मांगों को रखा. प्रदर्शन कर रही कुमारी कमला ने बताया कि जब तक हमारी सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक हमारा प्रदर्शन जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर जारी रहेगा.

वहीं, आंगनबाड़ी संघ की मीनाक्षी कुमारी ने बताया कि स्थानीय सीडीपीओ का आचरण काफी खराब है, जिससे समस्या काफी जटिल होती जा रही है. वहीं, खगड़िया में जाम की स्थिति भयावह होता देख एसडीएम धर्मेंद्र कुमार और वरीय अधिकारियों ने जाम स्थल पर पहुंचकर आंगनबाड़ी सेविकाओं को समझाने की कोशिश की. लंबी जद्दोजहद के बाद लगभग 5 बजे वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जाम हटा लिया गया.

सीतामढ़ी में प्रदर्शनः समान काम के बदले समान वेतन की मांग को आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने रीगा प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन किया. आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने 2 घंटे तक जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने मांग किया कि उन्हें समान काम के बदले समान वेतन दिया जाए. सरकार राज्य के अन्य कर्मियों के अनुसार उनका वेतन हो और साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएं. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के जिला संयोजक रामबुझावन यादव ने कहा कि सरकार अगर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की 20 सूत्री मांगों को नहीं मानती है, तो बाध्य होकर आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः नरकटियागंज में सेविका संघ की जिलास्तरीय बैठक संपन्न, आंदोलन की चेतावनी

बांका में प्रदर्शनः अमरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अम्बेडकर भवन परिसर में बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविकाओं ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता आंगनबाड़ी सेविका संघ की प्रखंड अध्यक्षा श्वेता कुमारी ने किया. प्रखंड अध्यक्षा ने कहा कि आज बिहार सरकार हम आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ दोहरी निती का प्रयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं आठ घंटे की ड्यूटी कर नौनिहालों को शिक्षित करने का कार्य कर रही हैं. लेकिन उनको मानदेय के रूप में क्या मिलता है?

प्रखंड अध्यक्षा श्वेता कुमारी ने बताया कि अपनी लंबित मांगों को लेकर वो लोग आगामी 8 मार्च को सभी जिलों के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देंगी. 25 मार्च को बिहार विधानसभा के समक्ष विशाल प्रदर्शन होगा और 26 मार्च से 29 मार्च तक विधानसभा गेट के समक्ष विशाल धरना दिया जाएगा. 28 और 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखा जायेगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.