ETV Bharat / state

खगड़ियाः बोरवेल में गिरने से 8 वर्ष की बच्ची की मौत - बिहार सरकार

बिहार सरकार के हर घर जल-नल योजना के तहत बोरवेल गाड़ने के लिए गड्ढा बनाया गया था. जिसमें 8 वर्ष की बच्ची की गिरने से मौत हो गई.

khagaria
khagaria
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 2:35 PM IST

खगड़ियाः जिले के भरतखण्ड ओपी के शहरबन्ना गांव में बोरवेल के लिए बने गड्ढे में एक बच्ची गिर पड़ी . स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया. आनन-फानन लेकिन परबत्ता पीएचसी में बच्ची जिज्ञासा कुमारी ने दम तोड़ दिया.

गड्ढे में गिरने से बच्ची की मौत
दरसअल 8 साल की जिज्ञासा कुमारी बुधवार को अपने गांव में अधूरे पड़े बोरवेल में सुबह गिर गई थी. बच्ची के गिरने की खबर जैसे ही ग्रामीण और परिजन को लगी. लोगों का हुजूम घटना स्थल पर उमड़ पड़ा और काफी प्रयास के बाद बच्ची को बोरवेल गड्ढे से निकाला गया. जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती किया गया. लेकिन इलाज कर रहे डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
बताया जाता है कि बिहार सरकार के हर घर जल-नल योजना के तहत बोरवेल गाड़ने के लिए गड्ढा किया गया था. लेकिन बोरवेल की गड़ाई कुछ कारणवश नहीं हो सका था. मगर संवेदक ने गड्ढे को भरना भी उचित नहीं समझा. फिलहाल घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

डीएम ने दिए संवेदक और कार्य एजेंसी पर एफआईआर करने का आदेश

डीएम आलोक रंजन घोष ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए संवेदक और कार्य एजेंसी पर एफआईआर करने का आदेश दिया है. साथ ही डीएम ने जेई और एई पीएचडी विभाग से कारण पूछा है. आपदा राहत कोष अन्तर्गत परिजनों को 4 लाख का चेक दिया गया है.

खगड़ियाः जिले के भरतखण्ड ओपी के शहरबन्ना गांव में बोरवेल के लिए बने गड्ढे में एक बच्ची गिर पड़ी . स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया. आनन-फानन लेकिन परबत्ता पीएचसी में बच्ची जिज्ञासा कुमारी ने दम तोड़ दिया.

गड्ढे में गिरने से बच्ची की मौत
दरसअल 8 साल की जिज्ञासा कुमारी बुधवार को अपने गांव में अधूरे पड़े बोरवेल में सुबह गिर गई थी. बच्ची के गिरने की खबर जैसे ही ग्रामीण और परिजन को लगी. लोगों का हुजूम घटना स्थल पर उमड़ पड़ा और काफी प्रयास के बाद बच्ची को बोरवेल गड्ढे से निकाला गया. जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती किया गया. लेकिन इलाज कर रहे डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
बताया जाता है कि बिहार सरकार के हर घर जल-नल योजना के तहत बोरवेल गाड़ने के लिए गड्ढा किया गया था. लेकिन बोरवेल की गड़ाई कुछ कारणवश नहीं हो सका था. मगर संवेदक ने गड्ढे को भरना भी उचित नहीं समझा. फिलहाल घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

डीएम ने दिए संवेदक और कार्य एजेंसी पर एफआईआर करने का आदेश

डीएम आलोक रंजन घोष ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए संवेदक और कार्य एजेंसी पर एफआईआर करने का आदेश दिया है. साथ ही डीएम ने जेई और एई पीएचडी विभाग से कारण पूछा है. आपदा राहत कोष अन्तर्गत परिजनों को 4 लाख का चेक दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.