ETV Bharat / state

खगड़िया: 3 हत्या के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव, 31 लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 7:41 PM IST

पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील होने के बावजूद घटना का मुख्य आरोपी गांव में आता है और पूर्व मुखिया बृजनंदन यादव के परिवार वालों को धमकी देता है. बता दें विनोद कई हत्या के मामलों में जेल जा चुका है.

murder of mukhiya in khagaria
तीन हत्या के बाद पुलिस छावनी बना गांव

खगड़िया: जिले के मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा पंचायत में वर्चस्व को लेकर हुए दो गुटों के बीच गोलीबारी में तीन की मौत के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव के लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. बता दें पूर्व के विवाद में अपना-अपना वर्चस्व कायम करने के लिए शनिवार को जमकर गोलीबारी हुई.

घटनास्थल से पुलिस ने 20 खाली खोखा, तीन राइफल की गोली और एक देशी पिस्तौल बरामद किया है. घटना के बाद बेगूसराय रेंज के डीआईजी राजेश कुमार को भी घटनास्थल पर जाना पड़ा. लिहाजा पूरे गांव को पुलिस छावनी बना दिया गया है. फिलहाल घटनास्थल पर बीएमपी की टीम के साथ चीता टीम भी कैम्प कर रही है.

murder of mukhiya in khagaria
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

सैकड़ों राउंड चली गोलियां
गैंगवार के दौरान पूर्वी ठाठा में दोनों पक्ष की ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली. जिसके बाद कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों ने पुलिस को टारगेट कर गोलियां चलानी शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस की ओर से भी करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गई. वहीं, बताया जाता है कि बदमाश विनोद फरार होने के बावजूद रात में आकर गांव के लोगों को धमकी दे रहा है.

जानकारी देते हेडक्वार्टर डीएसपी अमरकांत झा

कई हत्या के मामलों में जा चुका है जेल
पूर्व मुखिया बृजनंदन यादव और उनके चचेरे भाई सतो यादव की हत्या का मुख्य आरोपी विनोद यादव गांव से फरार है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन विनोद यादव पुलिस की गिरफ्त से अब तक बाहर है. सतो यादव के बेटे मुकेश यादव का आरोप है कि विनोद यादव उसे और उसके परिवार को मार देगा.

बता दें पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील होने के बावजूद घटना का मुख्य आरोपी गांव में आता है और पूर्व मुखिया बृजनंदन यादव के परिवार वालों को धमकी देता है. बता दें विनोद कई हत्या के मामलों में जेल जा चुका है.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया पुस्तक मेला: लोगों में किताबों को लेकर घटी दिलचस्पी, जानकार बोले- सोशल मीडिया का है प्रभाव

31 लोगों को पुलिस ने किया गिफ्तार
गैंगवार के बाद पूर्वी ठाठा पंचायत के मुखिया बुलुबल देवी सहित 31 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हेडक्वार्टर डीएसपी अमरकांत झा ने बताया कि हत्या के मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मृतक बृजनंदन यादव और सतो यादव की हत्या की प्राथमिकी मानसी थाना में दर्ज कराई गई है.

जिसमें मृतक बृजनंदन यादव के बेटे सुजीत कुमार के आवेदन पर 6 लोगों को नामजद किया गया है. इसमें तीन आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है. जबकि आमोद यादव की हत्या के मामले में मृतक आमोद की पत्नी फूलों देवी के आवेदन पर तीन को नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें एक नामजद को गिफ्तार किया गया है.

खगड़िया: जिले के मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा पंचायत में वर्चस्व को लेकर हुए दो गुटों के बीच गोलीबारी में तीन की मौत के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव के लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. बता दें पूर्व के विवाद में अपना-अपना वर्चस्व कायम करने के लिए शनिवार को जमकर गोलीबारी हुई.

घटनास्थल से पुलिस ने 20 खाली खोखा, तीन राइफल की गोली और एक देशी पिस्तौल बरामद किया है. घटना के बाद बेगूसराय रेंज के डीआईजी राजेश कुमार को भी घटनास्थल पर जाना पड़ा. लिहाजा पूरे गांव को पुलिस छावनी बना दिया गया है. फिलहाल घटनास्थल पर बीएमपी की टीम के साथ चीता टीम भी कैम्प कर रही है.

murder of mukhiya in khagaria
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

सैकड़ों राउंड चली गोलियां
गैंगवार के दौरान पूर्वी ठाठा में दोनों पक्ष की ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली. जिसके बाद कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों ने पुलिस को टारगेट कर गोलियां चलानी शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस की ओर से भी करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गई. वहीं, बताया जाता है कि बदमाश विनोद फरार होने के बावजूद रात में आकर गांव के लोगों को धमकी दे रहा है.

जानकारी देते हेडक्वार्टर डीएसपी अमरकांत झा

कई हत्या के मामलों में जा चुका है जेल
पूर्व मुखिया बृजनंदन यादव और उनके चचेरे भाई सतो यादव की हत्या का मुख्य आरोपी विनोद यादव गांव से फरार है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन विनोद यादव पुलिस की गिरफ्त से अब तक बाहर है. सतो यादव के बेटे मुकेश यादव का आरोप है कि विनोद यादव उसे और उसके परिवार को मार देगा.

बता दें पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील होने के बावजूद घटना का मुख्य आरोपी गांव में आता है और पूर्व मुखिया बृजनंदन यादव के परिवार वालों को धमकी देता है. बता दें विनोद कई हत्या के मामलों में जेल जा चुका है.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया पुस्तक मेला: लोगों में किताबों को लेकर घटी दिलचस्पी, जानकार बोले- सोशल मीडिया का है प्रभाव

31 लोगों को पुलिस ने किया गिफ्तार
गैंगवार के बाद पूर्वी ठाठा पंचायत के मुखिया बुलुबल देवी सहित 31 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हेडक्वार्टर डीएसपी अमरकांत झा ने बताया कि हत्या के मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मृतक बृजनंदन यादव और सतो यादव की हत्या की प्राथमिकी मानसी थाना में दर्ज कराई गई है.

जिसमें मृतक बृजनंदन यादव के बेटे सुजीत कुमार के आवेदन पर 6 लोगों को नामजद किया गया है. इसमें तीन आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है. जबकि आमोद यादव की हत्या के मामले में मृतक आमोद की पत्नी फूलों देवी के आवेदन पर तीन को नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें एक नामजद को गिफ्तार किया गया है.

Intro:वर्सचव को लेकर खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा पंचायत में हुए दो गुटों के बीच गोलीबारी में तीन की मौत के बाद इलाके में सन्नता पसरा हुआ है.गांव के लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है.Body:वर्सचव को लेकर खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा पंचायत में हुए दो गुटों के बीच गोलीबारी में तीन की मौत के बाद इलाके में सन्नता पसरा हुआ है.गांव के लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है.बता दे कि पूर्व के विवाद में अपना-अपना वर्सचव कायम करने के लिए जमकर गोलीबारी हुई,जिससे गांव के लोग दहसत में आ गये. इस घटना से पुलिस की नीदं भी हराम हो गयी है। घटना के बाद बेगूसराय रेंज के डीआईजी राजेश कुमार को भी घटना अस्थल पर जाना पड़ा.पुलिस प्रसाशन हत्या घटना के बाद कोई भी खतरा मोल लेना नही चाहता है,लिहाज पूरे गांव को पुलिस छावनी बना दिया गया है।

इस समय घटना अस्थल पर बीएमपी की टीम के साथ चिता टीम भी कैम्प कर रही है।

बाल-बाल बची पुलिस
गैंगवार के दौरान पूर्वी ठाठा में दोनों पक्षों की ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली है.जिसके बाद कई थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती है. पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों ने पुलिस को टारगेट कर गोलियां चलाना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस की ओर से भी करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गई।

सनकी विनोद फरारी के बावजूद रात के अंधेरे में आ कर गांव में लोगो को दे रहा धमकी

पूर्व मुखिया बृजनंदन यादव और बृजनंदन यादव के चचेरे भाई स्तो यादव के हत्या में मुख्य आरोपी विनोद यादव गांव से फरार है.इसको पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है लेकिन विनोद यादव पुलिस की गिरफ्त से अब तक बाहर है. सतो यादव के बेटा मुकेश यादव कल अपने पिता के दाह संस्कार के बाद रात में घर नही लौटा और मुकेश यादव का आरोप है कि विनोद यादव रात में मुझे ढूंढते हुए मेरे घर आया था,वो मुझे और मेरे परिवार को मार देगा. पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहने के बावजूद भी घटना का मुख्य आरोपी गांव में आता है और पूर्व मुखिया बृजनंदन यादव के करीबियों को ढूंढता है ये एक बहुत बड़ी समस्या खगड़िया पुलिस के लिए बना हुआ है.गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है की मृतक पूर्व मुखिया आमोद यादव के भाई विनोद यादव किसी ओर को टारगेट कर सकता है.विनोद कई हत्या के मामलों में जेल जा चुका है.

मुखिया सहित 31 लोगो को पुलिस ने किया गिफ्तार
गैंगवार के बाद पूर्वी ठाठा पंचायत के मुखिया बुलुबल देवी सहित 31 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.हेडक्वार्टर डीएसपी अमरकांत झा ने बताया कि हत्या के मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है.31 लोगो को गिरफ्तार किया गया है.मृतक बृजनंदन यादव व सतो यादव की हत्या की प्राथमिकी मानसी थाना में दर्ज कराया गया. जिसमें मृतक बृजनंदन यादव के बेटा सुजीत कुमार के आवेदन पर छह नामजद किया गया है.जिसमें तीन आरोपितों की गिरफ्तारी हो गई है.जबकि आमोद यादव की हत्या के मामले में मृतक आमोद की पत्नी फूलों देवी के आवेदन पर तीन को नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है.जिसमें एक नामजद को गिफ्तार किया गया है.घटनास्थल से पुलिस ने 20 खाली खोखा व तीन राइफल की गोली बरामद किया है.घटना अस्थल से एक देशी पिस्तौल भी बरामद हुआ है।Conclusion:खगड़िया में हुए इस बड़े घटना के बाद से पुलिस को घटना स्थल पर अलर्ट रहना चाहिये और जो भी गांव के लोग इस गैंगवार से थोड़ा भी सम्बन्ध रखते है तो उनको दिन रात पुलिस की सुरक्षा देनी चाहिए ताकि प्रतिषोध की भवना से और हत्या ना हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.