भागलपुर: जिला के खरीक थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. इस घटना में 12 यात्री घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज गया है.
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि वो सभी बस में सवार होकर पूर्णिया से खगड़िया जा रहे थे. इसी दौरान नवगछिया जीरोमाइल टोल टैक्स से आगे निकलते ही ड्राइवर हाई स्पीड में बस को चला रहा था. वहीं, टर्निंग पॉइंट पर अचानक मोड़ लेने से बस एक खाई में पलट गई. आसपास के लोगों की मदद से हम सभी लोगों को बाहर निकाला गया. लोगों ने ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी.
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
खाई में बस पलटने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस बल ने सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. किसी की भी मौत की सूचना नहीं है. सभी का अस्पताल में इलाज जारी है. घायलों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, खाई में गिरी बस को जेसीबी के जरिए निकालने का प्रयास किया जा रहा है.