कटिहारः बिहार के कटिहार में एक युवक ने अपने बहनोई को महज इस लिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने बिचड़ा रखने का विरोध किया था. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पूरी घटना जिले के फलका थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढे़ंः Katihar Crime News: पत्नी बनी कातिल, आशिक के साथ मिलकर की पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार
बिचड़ा रखने को लेकर हुआ विवादः दरअसल, सालेहपुर महेशपुर ठूठी टोला इलाके में एक साले और बहनोई में बीचड़ा रखने को लेकर कहा सुनी हो गई. इस बीच बात इतनी बढ़ गई कि साले ने अपने बहनोई की पीट-पीट कर हत्या ही कर डाली. बताया जाता है कि पीड़ित जनीफ शाह और उसके साले नसीम शाह के बीच विवाद खेत में बिचड़ा रखने को लेकर शुरू हुआ था. जनीफ़ शाह बिचड़ा रखने के साथ कचड़ा फेंकने का विरोध कर रहे थे कि इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तू-तू , मैं-मैं शुरू हो गई. जो देखते ही देखते मारपीट की घटना में तब्दील हो गई.
लाठी डंडों से बहनोई की पिटाईः विवाद बढ़ता गया और गुस्से में लाल-पीले नसीम शाह ने अपने जीजा को लाठी डंडों से पीट-पीटकर बेदम कर डाला. बाद में बहनोई जनीफ़ शाह को इलाज के लिये फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है.
"बिचड़ा रखने को लेकर कहासुनी हुई थी, इसी दौरान उनके साले ने जनीफ़ शाह की जमकर पिटाई कर दी. ज्यादा चोट लगने से उनकी मौत हो गई"- मो. गयास, परिजन
"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी"- उमेश पासवान, थानाध्यक्ष