ETV Bharat / state

कटिहार: मायके आई विवाहिता की गला दबाकर हत्या, गेहूं के खेत में मिला शव - गेहूं की खेत में मिला महिला का शव

आबादपुर थाना क्षेत्र के सिराजमनी गांव में मायके आई एक विवाहिता की हत्या कर शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया गया.

कटिहार
कटिहार
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 8:35 PM IST

कटिहार: आबादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसगांव पंचायत के सिराजमनी गांव में मायके आई एक विवाहिता की हत्या कर शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया गया. मृतक महिला की पहचान सिराजमनी गांव के निवासी मोहम्मद कलीमुद्दीन की बेटी मंगली खातून के रूप में हुई. विवाहिता मां के बुलाने पर गुरुवार की शाम मायके आई थी. शुक्रवार की सुबह उसका शव गेहूं के खेत से बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: दहेज के लिए पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

6 महीने पहले हुई थी शादी
जानकारी अनुसार विवाहिता की शादी 6 महीने पूर्व हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही पति मुंबई चला गया था. गुरुवार की शाम वह अपने मां के बुलावे पर मायके आई थी और किसी से फोन पर बात करते हुए घर से बाहर चली गयी. ग्रामीणों ने महिला को रात 8 बजे गांव के सड़क पर देखा था. लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद जब महिला घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन रात भर उसका पता नहीं चल पाया. शुक्रवार सुबह गेंहू खेत से उसका शव बरामद किया गया.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मायके आई एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या की गई है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू हो गई है.

कटिहार: आबादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसगांव पंचायत के सिराजमनी गांव में मायके आई एक विवाहिता की हत्या कर शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया गया. मृतक महिला की पहचान सिराजमनी गांव के निवासी मोहम्मद कलीमुद्दीन की बेटी मंगली खातून के रूप में हुई. विवाहिता मां के बुलाने पर गुरुवार की शाम मायके आई थी. शुक्रवार की सुबह उसका शव गेहूं के खेत से बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: दहेज के लिए पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

6 महीने पहले हुई थी शादी
जानकारी अनुसार विवाहिता की शादी 6 महीने पूर्व हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही पति मुंबई चला गया था. गुरुवार की शाम वह अपने मां के बुलावे पर मायके आई थी और किसी से फोन पर बात करते हुए घर से बाहर चली गयी. ग्रामीणों ने महिला को रात 8 बजे गांव के सड़क पर देखा था. लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद जब महिला घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन रात भर उसका पता नहीं चल पाया. शुक्रवार सुबह गेंहू खेत से उसका शव बरामद किया गया.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मायके आई एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या की गई है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.