समस्तीपुर: पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है. जिले में ठंड से 2 दिन के राहत के बाद फिर से पछुआ हवा ने मुश्किलें बढ़ा दी है. इससे यहां लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, नगर परिषद की तरफ से अलाव की व्यवस्था शहर के कई स्थानों पर की गई है.
समस्तीपुर एक बार फिर शीतलहर की चपेट में है. पछुआ हवाओं ने कुछ दिनों से यहां ठंड बढ़ा दी है. न्यूनतम तापमान, सामान्य से काफी नीचे है. इससे लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. खास कर बच्चे और बूढ़े इससे काफी परेशान हैं.
ये भी पढ़ें: पटना में दिनदहाड़े लूट का CCTV फुटेज आया सामने, युवक ने की थी अपराधियों को पकड़ने की कोशिश
नगर परिषद ने की अलाव की व्यवस्था
वहीं, नगर परिषद ठंड को लेकर एक्शन में दिख रहा है. नगर परिषद ने शहर के कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था किया है. नगर परिषद के अधिकारी के अनुसार शहर के बाकी बचे स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था किया जाएगा. वहीं, लोग अलाव की व्यवस्था से ठंड से बचते नजर आ रहे हैं.