ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर: लोकसभा में गूंजा कटिहार में जलजमाव का मुद्दा - etv impact

स्थानीय लोगों और नेताओं ने ईटीवी भारत को धन्यावद देते हुए कहा कि जनता की इस मूलभुत समस्या को सबके पहले ईटीवी भारत ने ही उठाया था.

जलजमाव
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 6:09 PM IST

कटिहार: स्थानीय सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान शहर में हुए जलजमाव की समस्या को उठाया. इसके बाद से वहां की जनता में खुशी का माहौल है. लोगों ने उम्मीद जताई है कि अब जल्द ही उन्हें जलजमाव की समस्या से निजात मिल सकेगा.

ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
दरअसल, कटिहार-मनिहारी मार्ग पर मनसाही के पास रेलवे के रोड अंडर ब्रिज पर भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया है. इस कारण वहां के लोगों को आवागमन में खासा परेशानी हो रही है. ईटीवी भारत की टीम ने इस खबर को प्रमुखता के प्रकाशित किया था. इसके बाद यहां के स्थानीय सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने लोकसभा में इस समस्या को रखा है.

  • कटिहार: RUB में जल जमाव के कारण लोगों की बढ़ी मुसीबत, पार करना हुआ मुश्किल
    https://t.co/uZx63l3wL6

    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोगों ने दिया धन्यवाद
इस पर जेडीयू के युवा अध्यक्ष निरंजन पोद्दार ने ईटीवी भारत को धन्यावद देते हुए कहा कि जनता की इस मूलभुत समस्या को सबके पहले ईटीवी भारत ने ही उठाया था. वहीं, जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद बाबर ने भी ईटीवी द्वारा इस समस्या को प्रमुखता से उठाने के लिए शुक्रिया अदा किया है.

लोगों ने ईटीवी का किया शुक्रिया

जल्द होगा समस्या का निदान
लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस समस्या को लोकसभा में उठाया गया है. अब सरकार की तरफ से जल्द ही इसका निदान भी कर लिया जाएगा. जिसके बाद लोगों को इस जलजमाव की परेशानी से छूटकारा मिल जाएगा.

कटिहार: स्थानीय सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान शहर में हुए जलजमाव की समस्या को उठाया. इसके बाद से वहां की जनता में खुशी का माहौल है. लोगों ने उम्मीद जताई है कि अब जल्द ही उन्हें जलजमाव की समस्या से निजात मिल सकेगा.

ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
दरअसल, कटिहार-मनिहारी मार्ग पर मनसाही के पास रेलवे के रोड अंडर ब्रिज पर भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया है. इस कारण वहां के लोगों को आवागमन में खासा परेशानी हो रही है. ईटीवी भारत की टीम ने इस खबर को प्रमुखता के प्रकाशित किया था. इसके बाद यहां के स्थानीय सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने लोकसभा में इस समस्या को रखा है.

  • कटिहार: RUB में जल जमाव के कारण लोगों की बढ़ी मुसीबत, पार करना हुआ मुश्किल
    https://t.co/uZx63l3wL6

    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोगों ने दिया धन्यवाद
इस पर जेडीयू के युवा अध्यक्ष निरंजन पोद्दार ने ईटीवी भारत को धन्यावद देते हुए कहा कि जनता की इस मूलभुत समस्या को सबके पहले ईटीवी भारत ने ही उठाया था. वहीं, जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद बाबर ने भी ईटीवी द्वारा इस समस्या को प्रमुखता से उठाने के लिए शुक्रिया अदा किया है.

लोगों ने ईटीवी का किया शुक्रिया

जल्द होगा समस्या का निदान
लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस समस्या को लोकसभा में उठाया गया है. अब सरकार की तरफ से जल्द ही इसका निदान भी कर लिया जाएगा. जिसके बाद लोगों को इस जलजमाव की परेशानी से छूटकारा मिल जाएगा.

Intro:........ईटीवी भारत के खबर का असर....। लोकसभा में गुंजा कटिहार के रोड अंडर ब्रिज में जलजमाव का मामला ....। ईटीवी भारत ने खबरों के माध्यम से प्रमुखता से उठाया था जनता की इस समस्या को , लोगों ने कहा - शुक्रिया......।





Body:ईटीवी भारत ने दस जुलाई 2019 को अपने खबर के माध्यम से कटिहार - मनिहारी मार्ग पर मनसाही के समीप रेलवे के रोड अंडर ब्रिज पर मानसुन से हुए जलजमाव और उससे उत्पन्न समस्या को अपने खबरों के माध्यम से प्रमुखता से प्रकाशित किया था । जिसका नतीजा यह हुआ कि स्थानीय साँसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस समस्या को स्पीकर और सरकार के समक्ष उठाया जिसके बाद इलाके की जनता झूम उठी ....। कटिहार के निरंजन पोद्दार ने बताया कि सबसे पहले ईटीवी भारत को बधाई जिसने जनता की इस मूलभूत समस्या को उठाया । आरयूबी में जलजमाव क्षेत्र के लोगों के लिये बड़ी समस्या हैं । दूसरी ओर बरारी के बाबर ने ईटीवी भारत को शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि ईटीवी भारत जनता से जुड़ी हुई समस्या को उठाने का काम करता हैं जिसका नतीजा सामने हैं और लोकसभा की पटल पर ईटीवी भारत के उठाये समाचार को बल मिला हैं और जल्द इससे निजात मिलने की उम्मीद हैं ......।


Conclusion:उम्मीद की जानी चाहिये कि रेल मंत्रालय जल्द ही इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने में कारगर कदम उठायेगा ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.