कटिहार: स्थानीय सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान शहर में हुए जलजमाव की समस्या को उठाया. इसके बाद से वहां की जनता में खुशी का माहौल है. लोगों ने उम्मीद जताई है कि अब जल्द ही उन्हें जलजमाव की समस्या से निजात मिल सकेगा.
ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
दरअसल, कटिहार-मनिहारी मार्ग पर मनसाही के पास रेलवे के रोड अंडर ब्रिज पर भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया है. इस कारण वहां के लोगों को आवागमन में खासा परेशानी हो रही है. ईटीवी भारत की टीम ने इस खबर को प्रमुखता के प्रकाशित किया था. इसके बाद यहां के स्थानीय सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने लोकसभा में इस समस्या को रखा है.
-
कटिहार: RUB में जल जमाव के कारण लोगों की बढ़ी मुसीबत, पार करना हुआ मुश्किल
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/uZx63l3wL6
">कटिहार: RUB में जल जमाव के कारण लोगों की बढ़ी मुसीबत, पार करना हुआ मुश्किल
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 12, 2019
https://t.co/uZx63l3wL6कटिहार: RUB में जल जमाव के कारण लोगों की बढ़ी मुसीबत, पार करना हुआ मुश्किल
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 12, 2019
https://t.co/uZx63l3wL6
लोगों ने दिया धन्यवाद
इस पर जेडीयू के युवा अध्यक्ष निरंजन पोद्दार ने ईटीवी भारत को धन्यावद देते हुए कहा कि जनता की इस मूलभुत समस्या को सबके पहले ईटीवी भारत ने ही उठाया था. वहीं, जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद बाबर ने भी ईटीवी द्वारा इस समस्या को प्रमुखता से उठाने के लिए शुक्रिया अदा किया है.
जल्द होगा समस्या का निदान
लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस समस्या को लोकसभा में उठाया गया है. अब सरकार की तरफ से जल्द ही इसका निदान भी कर लिया जाएगा. जिसके बाद लोगों को इस जलजमाव की परेशानी से छूटकारा मिल जाएगा.