कटिहार: बिहार के कटिहार में दो डिसमिल जमीन विवाद (land dispute in katihar) को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले. फलका थाना थाना क्षेत्र के चातर गांव का है. इस घटना में छात्रा सहित छह लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : कटिहार में लिट्टी चोखा ने खोला डकैती का राज, आठ अपराधी गिरफ्तार
दो डिसमिल जमीन को लेकर विवाद : दरअसल जिले के फलका थाना क्षेत्र के चातर गांव का हैं. जहां भूमि विवाद में हुए मारपीट में आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसमें एक की हालत नाजुक बतायी जाती हैं. बताया जाता हैं कि दो डिसमिल जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था. जिसमें एक पक्ष ने जबरन भूमि को अपना बताकर कब्जा करना चाहा जिससे दूसरा पक्ष ने विरोध करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते यह मारपीट खूनी रंग ले लिया जिसमें आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये.
"भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई हैं. घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पदाधिकारी को तैनात किया गया गया हैं. मामले की अनुसंधान की जा रही हैं. दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी." -उमेश पासवान, फलका थानाध्यक्ष
इलाके में अफरातफरी : दो पक्षों के बीच दो डिसमिल जमीन को लेकर जमकर लाठियां चली. घटना को लेकर इलाके में अफरातफरी मच गई. लोग हाथ में डंडा. बांस लेकर दौड़ पड़े. इस खूनी जंग में आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है.