ETV Bharat / state

बेटे के निधन की खबर सुन फूट-फूटकर रोने लगीं विनोद सिंह की मां, बोलीं- 'बाबू के बिना कइसे रहबई'

नीतीश सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह कटिहार के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं. 16 अगस्त को मंत्री विनोद कुमार सिंह को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. इसके बाद उनका इलाज दिल्ली के मेंदांता अस्पताल में चल रहा था.

Vinod Kumar Singh
Vinod Kumar Singh
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 1:44 PM IST

कटिहारः बिहार सरकार के पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. विनोद सिंह को 2 महीने पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था. इसकी वजह से उन्हें दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले जून में वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. नीतीश सरकार के मंत्री के निधन की खबर के बाद पूरे जिले में शोक की लहर है.

katihar
विनोद कुमार सिंह की मां

मंत्री विनोद कुमार सिंह कटिहार के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं. वे पिछले 10 सालों से लगातार प्राणपुर के विधायक रहे हैं. वो बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री थे. पहली बार विनोद सिंह 2000 में प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे. इसके बाद उन्होंने 2010 और 2015 विधानसभा चुनाव में लगातार जीत दर्ज की.

पैतृक गांव में शोक की लहर

मां का रो-रोकर बुरा हाल
नीतीश कैबिनेट के मंत्री विनोद कुमार सिंह को बिहार बीजेपी का बड़ा नेता माना जाता है. सीमांचल में उनकी पकड़ बेहद मजबूत मानी जाती है. मंत्री के अचानक निधन से बिहार के नेताओं ने शोक जताया है. उनके पैतृक आवास मनचाही प्रखंड के बथनाहा गांव में बूढ़ी मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

katihar
मंत्री के घर के बाहर लोगों की भीड़

कोमा में जाने के बाद नहीं हुआ कोई सुधार
बता दें कि 16 अगस्त को मंत्री विनोद कुमार सिंह को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. इसके बाद उनका इलाज दिल्ली के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. कोमा में जाने के बाद विनोद कुमार सिंह की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद आज उनका निधन हो गया.

katihar
मंत्री का पैतृक आवास

कटिहारः बिहार सरकार के पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. विनोद सिंह को 2 महीने पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था. इसकी वजह से उन्हें दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले जून में वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. नीतीश सरकार के मंत्री के निधन की खबर के बाद पूरे जिले में शोक की लहर है.

katihar
विनोद कुमार सिंह की मां

मंत्री विनोद कुमार सिंह कटिहार के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं. वे पिछले 10 सालों से लगातार प्राणपुर के विधायक रहे हैं. वो बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री थे. पहली बार विनोद सिंह 2000 में प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे. इसके बाद उन्होंने 2010 और 2015 विधानसभा चुनाव में लगातार जीत दर्ज की.

पैतृक गांव में शोक की लहर

मां का रो-रोकर बुरा हाल
नीतीश कैबिनेट के मंत्री विनोद कुमार सिंह को बिहार बीजेपी का बड़ा नेता माना जाता है. सीमांचल में उनकी पकड़ बेहद मजबूत मानी जाती है. मंत्री के अचानक निधन से बिहार के नेताओं ने शोक जताया है. उनके पैतृक आवास मनचाही प्रखंड के बथनाहा गांव में बूढ़ी मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

katihar
मंत्री के घर के बाहर लोगों की भीड़

कोमा में जाने के बाद नहीं हुआ कोई सुधार
बता दें कि 16 अगस्त को मंत्री विनोद कुमार सिंह को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. इसके बाद उनका इलाज दिल्ली के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. कोमा में जाने के बाद विनोद कुमार सिंह की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद आज उनका निधन हो गया.

katihar
मंत्री का पैतृक आवास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.