कटिहार: कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान चौक के पास आर.के.एम.एस कोचिंग से निकलने के बाद किसी बात को लेकर लड़कियां आपस में ही भिड़ गईं. इतना ही नहीं लड़कियों में लात-घूंसे के बाद बेल्ट भी खूब चले. गर्ल्स फाइट का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
बीच सड़क लड़कियों की लड़ाई
बीच सड़क लड़कियां आपस में जमकर मारपीट करती रहीं. बाद में राहगीरों और स्थानीय लोगों की पहल से किसी तरह लड़कियों के इस दंगल पर काबू पाया गया. फिलहाल लड़कियों के इस दंगल की चर्चा पूरे शहर में जोरों पर है.
लड़कियों का दो गैंग आपस में भिड़ा
कोचिंग से जुड़ी हुई छात्राओं में पिछले कुछ दिनों से आपस में किसी विषय को लेकर तनाव चल रहा था. इसी पर आवेश में आकर जब दोनों ग्रुप आमने-सामने हुए तो दे-दना-दन शुरू हो गया. लड़कियों के बीच हुए वॉर का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.