कटिहार: जिले के हसनगंज थाना अन्तर्गत (Hasanganj Police Station Area) जगरनाथपुर में मछली (Fish) पकड़ने गये ग्रामीणों के जाल में एक अनोखा सांप (Snake) फंस गया. इसकी सूचना पर भारी संख्या में लोग उसे देखने जुट गये. इसके बाद किसी ने वन विभाग को इसकी जानकारी दे दी. सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम उसे ले गयी. वहीं, जाल में सांप फंसने से ग्रामीणों में दहशत है, उनका कहना है कि अब वे मछली पकड़ने नहीं जाएंगे, नहीं तो किसी दिन खतरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- तेजप्रताप को तेजस्वी का स्पष्ट संदेश, 'लालू यादव ने दिया है जगदानंद सिंह को फ्री हैंड'
जानकारी के मुताबिक, हसनगंज थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर इलाके में ग्रामीण मछली पकड़ने गये थे. उन्होंने जाल पानी में डाला तो, थोड़ी देर बाद जाल डूबने लगी. ग्रामीणों ने सोचा कि कोई बड़ी मछली जाल में फंसी है. वे पानी से मछली पकड़ने वाली जाल को बाहर खींचने लगे. जिसे गांव वालों ने उठाया तो देखा कि उसमें भारी भरकर अनोखा सांप फंसा है. जिसे देखकर लोग चौक गये और उसे घर उठा लाये. अनोखा सांप जाल में फंसे होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गयी. थोड़ी ही देर में भारी संख्या में लोग उसे देखने पहुंच गये.
ये भी पढ़ें- अपने गृह जिले का हाल देखिए स्वास्थ्य मंत्री जी.. फर्श पर घंटों पड़ा रहा शव, वार्ड में मंडराते रहे कुत्ते
इस दौरान किसी ने सांप पकड़े जाने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दिया. सूचना मिलने पर गांव में पहुंची वन विभाग की टीम सांप को अपने साथ ले गयी और ग्रामीणों से इस संबंध में पूछताछ भी की.