कटिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कटिहार के कोलासी स्थित नवोदय विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान आग बबूला हो गये और जीविका के डीपीएम (Giriraj Singh Scolded Jeevika DPM) को फटकार लगायी. साथ ही डीएम पर भी बिफरे. दरअसल, केंद्रीय मंत्री कोलसी में जवाहर नवोदय विद्यालय (Giriraj Singh Inspected Pond Under MNREGA In katihar) में बन रहे मनरेगा के तहत पोखर का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ेंः गिरिराज सिंह बोले, यही समय है कि पूरे देश में NRC लागू हो
अधिकारियों पर नाराज हुए केंद्रीय मंत्रीः कटिहार में जीविका दीदियों द्वारा सड़क पर रोके जाने पर गिरिराज सिंह विभाग के अधिकारी पर गुस्से से आग बबूला हो गए. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बुधवार को कटिहार में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा कार्यालय में पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं से मिले. तय कार्यक्रम के तहत कोलासी स्थित नवोदय विद्यालय में मनरेगा के तहत बननेवाले पोखर का निरीक्षण करने के दौरान केंद्रीय मंत्री अधिकारियों पर नाराज हो गए.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी गरीबों के लिए काम करते हैं वोट के लिए नहीं : गिरिराज सिंह
डीपीएम पर कार्रवाई का दिया आदेशःगिरिराज सिंह ने कटिहार में देश के राजनीतिक हालात पर बयान तो दिए ही साथ में समीक्षा के दौरान जीविका के मिस मैनेजमेंट के आरोप पर जीविका के डीपीएम पर कार्रवाई करने का आदेश जिलाधिकारी को दिया. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासनिक अधिकारी जीविका दीदियों की आय बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे तो वह आगे भी आते रहेंगे.
सरेआम डीपीएम को जाने को कहाः गिरिराज सिंह ने जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा की भी क्लास लगा दी. उन्होंने कहा कि जब इस तरह का कार्यक्रम आयोजित था तो उन्हें इसकी सूचना पहले क्यों नहीं दी गयी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरेआम डीपीएम को वहां से चले जाने को कहा और जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह ऐसे पदाधिकारी को बर्खास्त करें.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP