कटिहार: सरकार लाख कोशिशों के बावजूद सूबे में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कटिहार जिले का है. जहां तेज रफ्तार यात्री बस ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिल मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Gaya Road Accident Video : गया में सड़क हादसे की भयावह तस्वीर, कमजोर दिल वाले ना देखें
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत: पूरा मामला जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र देवीपुर के समीप का है. जहां नेशनल हाइवे - 31 पर तेज रफ्तार यात्री बस ने गुजर रहे ई रिक्शा को रौंद दिया. हादसा इतना भयावह था कि बस की चपेट में आने से ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गये और ई रिक्शा पर सवार चालक और यात्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ई-रिक्शा सवार शख्स कुर्सेला की ओर जा रहा था. जबकि बस विपरीत दिशा से आ रही थी.
आक्रोशित लोगों ने बस को पकड़ा: मृतकों में एक कुर्सेला थाना क्षेत्र के देवीपुर का दिलदार अंसारी और दूसरा रंगरा थाना क्षेत्र के चंद्रकिशोर है. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से भाग रहे बस को पकड़ लिया गया. हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. कुर्सेला थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है.