कटिहार: जिले में आगलगी की घटना में 3 घर जलकर राख हो गए. गृहस्वामी शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे. लाखों रुपए की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना सहायक थाना क्षेत्र के बुद्धूचक की है.
यह भी पढ़ें- कटिहार: सड़क हादसे में बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क को किया जाम
घर में लगाई गई आग
आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की दो दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. इसके बाद अग्निशमन दल के कर्मियों ने आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग जानबूझकर घर में लगाई गई है. घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है. 2 दिन से घर बंद था. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना गृहस्वामी को फोन कर दी.
घटना में लाखों रुपए के सामान की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घर में एक भी सामान नहीं बचा है. घर के अंदर काफी सामान था. आग लगने से आसपास माहौल काफी भयावह हो गया था. लोगों को अपने घर में आग लगने का डर सता रहा था.