कटिहार: बिहार विधानसभा के आखिरी रण का मतदान अब खत्म हो चुका है. उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. कटिहार में सुदूर इलाके में ईवीएम को वज्रगृह पहुंचाने का सिलसिला रातभर चलता रहा. दस नवंबर को जिले के सात विधानसभाओं के 101 उम्मीदवारों का फैसला होगा. शनिवार को तीसरे चरण में मतदान 56.12% हुआ. जो पिछले चुनाव की तुलना से काफी कम है.
जानकारी के मुताबिक, कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को वज्रगृह तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. प्रत्येक जिला और अनुमंडल स्तर पर वज्रगृह बनाया गया है.
ईवीएम की सुरक्षा से जुड़ी अहम बातें
- कड़ी सुरक्षा के बीच वज्रगृह में पहुंचा ईवीएम
- मतदान को लेकर ईवीएम को सुरक्षित किया गया
- वज्रगृह के आस-पास धारा 144 लागू
- वज्रगृह अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित
- सुरक्षा के लिए दो मजिस्ट्रेट और दो सेक्शन फोर्स की तैनाती
- सीआरपीएफ के जवान भी रखेगें ईवीएम पर कड़ी नजर
वज्रगृह पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कटिहार के कृषि उत्पादन बाजार समिति से भी ईवीएम को वज्रगृह में पहुंचाये गए. जिले के सात विधानसभाओं सीटों के करीब 2891 मतदान केन्द्र भवन से वोटिंग करा पोलिंग दस्ता सीधे वज्रगृह पहुंचा, जहां ईवीएम और वीवीपैट को जमा किया गया. देर शाम शुरू हुआ यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा. जिले में चुनाव कार्य के लिये 12775 मतदानकर्मी और 945 गश्ती सह ईवीएम संग्रह दल को प्रतिनियुक्त किया गया था. जो शांतिपूर्ण चुनाव करा ईवीएम को जमा कराने वज्रगृह पहुंचा. जिला प्रशासन द्वारा आने वाले वाहनों की बड़ी संख्या को देखते हुए पार्किंग के इंतजाम किये गये थे.
कटिहार जिले के सात विधानसभा सीटों पर कुल 101 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आगामी दस नवंबर को होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता का मत से किसके किस्मत का पिटारा खुलता है.