कटिहार: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जिले के राजेंद्र स्टेडियम में प्रतिरोध सभा की, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस सभा में तेजस्वी यादव ने बिहार में सीएए और एनआरसी को लागू नहीं करने की बात कही. वहीं, कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी के आने से अपने आप को रिचार्ज बताया. दूसरी ओर अनोखी ड्रेस पहनकर आने के बावजूद अपने नेता का दीदार नहीं कर पाने का गम भी चेहरे पर साफ दिखा.
कार्यकर्ता हुए रिचार्ज
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बताया कि वो लोग इस सभा में आकर काफी रिचार्ज हुए हैं. इसका फायदा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा. वहीं, दूसरी ओर बारसोई से सफेद कपड़े का अनोखे लिबास बना, जिस पर एनआरसी और सीएए के विरोध में बातें लिखी हुई थी, तेजस्वी यादव को एक झलक नहीं देखने का गम साफ दिख रहा था. अनोखा ड्रेस पहने गुल मोहम्मद ने बताया कि वो अपने नेता को देखने आये थे. लेकिन उन्हें उनका दीदार नहीं कर पाने का गम है.
विधानसभा से जोड़कर देखी जा रही है सभा
आरजेडी की प्रतिरोध सभा का फायदा बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी को कितना मिलता है. ये आने वाले समय में पता चलेगा. प्रदेश में लगभग सभी सियासी दल सीएए और एनआरसी को असेम्बली इलेक्शन में मुद्दा बनाने के मूड में दिख रहे हैं.