ETV Bharat / state

'PM किसान सम्मान निधि योजना फर्जीवाड़े में दोषी अफसरों पर भी होनी चाहिये कार्रवाई'

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 12:20 PM IST

तारिक अनवर ने कहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना फर्जीवाड़े में दोषी अफसरों पर भी कार्रवाई होनी चाहिये.

tarik anwar
tarik anwar

कटिहार: कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने सीमांचल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाखों के फर्जीवाड़े पर सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस फर्जीवाड़े में कसूरवार लोगों के अलावे दोषी अफसरों पर भी कार्रवाई होनी चाहिये. जो इसके लिये जिम्मेदार हैं.

ये भी पढ़ें: कन्हैया-अशोक की मुलाकात पर बोले नीतीश, 'वो हमसे भी पहले मिल चुके हैं'

बैंगलोर रवाना होने से पूर्व कटिहार में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने बताया कि यह दुःखद है. सरकार को इसकी सख्ती से जांच करानी चाहिये. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये.

"ऐसा लगता है कि एक सुनियोजित साजिश के तहत फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया है. इस योजना में ढेर सारे ऐसे लोगों ने लाभ लिया है, जो इस दायरे से बाहर हैं. लाभुकों में जो इनकम टैक्स भरते हैं और उनकी आय भी ज्यादा है, तो कुछ किसान के नाम पर खेतों के मालिक हैं या रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं. मामले की जांच करते हुए कसूरवार लोगों के अलावा दोषी अफसरों पर भी कार्रवाई होनी चाहिये"- तारिक अनवर, कांग्रेस महासचिव

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पूर्णिया: JDU सांसद के भाई पर जानलेवा हमला, स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त

रिकवरी के लिये भेजा गया नोटिस
बता दें सीमांचल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सैकड़ों लोगों को चिन्हित किया गया है. जो आयकर जमाकर्ता हैं. कटिहार में अकेले 300 से अधिक लोगों को कृषि विभाग ने रिकवरी के लिये जहां नोटिस जारी किया है. वहीं पूर्णिया में 990 आयकर जमाकर्ताओं को किसान सम्मान निधि योजना में रिकवरी के लिये नोटिस भेजा गया है. अररिया में 1400 लोगों को तय समय सीमा के अंदर लाभ की राशि लौटाने के निर्देश जारी किये गये हैं.

कटिहार: कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने सीमांचल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाखों के फर्जीवाड़े पर सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस फर्जीवाड़े में कसूरवार लोगों के अलावे दोषी अफसरों पर भी कार्रवाई होनी चाहिये. जो इसके लिये जिम्मेदार हैं.

ये भी पढ़ें: कन्हैया-अशोक की मुलाकात पर बोले नीतीश, 'वो हमसे भी पहले मिल चुके हैं'

बैंगलोर रवाना होने से पूर्व कटिहार में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने बताया कि यह दुःखद है. सरकार को इसकी सख्ती से जांच करानी चाहिये. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये.

"ऐसा लगता है कि एक सुनियोजित साजिश के तहत फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया है. इस योजना में ढेर सारे ऐसे लोगों ने लाभ लिया है, जो इस दायरे से बाहर हैं. लाभुकों में जो इनकम टैक्स भरते हैं और उनकी आय भी ज्यादा है, तो कुछ किसान के नाम पर खेतों के मालिक हैं या रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं. मामले की जांच करते हुए कसूरवार लोगों के अलावा दोषी अफसरों पर भी कार्रवाई होनी चाहिये"- तारिक अनवर, कांग्रेस महासचिव

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पूर्णिया: JDU सांसद के भाई पर जानलेवा हमला, स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त

रिकवरी के लिये भेजा गया नोटिस
बता दें सीमांचल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सैकड़ों लोगों को चिन्हित किया गया है. जो आयकर जमाकर्ता हैं. कटिहार में अकेले 300 से अधिक लोगों को कृषि विभाग ने रिकवरी के लिये जहां नोटिस जारी किया है. वहीं पूर्णिया में 990 आयकर जमाकर्ताओं को किसान सम्मान निधि योजना में रिकवरी के लिये नोटिस भेजा गया है. अररिया में 1400 लोगों को तय समय सीमा के अंदर लाभ की राशि लौटाने के निर्देश जारी किये गये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.