कटिहार: वनरक्षक परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों ने देर रात ट्रेन लेट होने पर हंगामा किया. कटिहार रेल मंडल स्थित मनिहारी स्टेशन पर आक्रोशित छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया. इस घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
दरअसल पूरा मामला कटिहार रेल डिविजन स्थित मनिहारी रेलवे स्टेशन का है. जहां देर रात आक्रोशित छात्रों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. छात्र परीक्षा देने जाने के लिए पिछले चार-पांच घंटों से ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. जानकी एक्सप्रेस 5 घंटे विलंब थी. गाड़ी लेट होने के कारण परीक्षा छूट जाने का डर छात्रों को सता रहा था. जिसके बाद आक्रोशित छात्रों ने स्टेशन परिसर में जमकर उत्पात मचाया. इस हंगामें में तोड़फोड़ के दौरान लाखों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया.
हजारों की संख्या में थे छात्र
मनिहारी स्टेशन के ASM अजय कुमार ने बताया कि देर रात लगभग हजारों की संख्या में छात्र एकत्रित थे. सभी छात्र वनरक्षी का परीक्षा देने जा रहे थे. इसी दौरान छात्रों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ की. जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है. स्टेशन पर आक्रोशित छात्रों को देख एएसएम ने उच्च अधिकारी से सुरक्षा की मांग की. मौके पर पहुंची मनिहारी पुलिस ने मामले को शांत कराया.