ETV Bharat / state

RJD के पूर्व सांसद के बोल- विधानसभा चुनाव में होगा NDA का पत्ता गोल - rjd leader Sarfaraz Alam

सरफराज आलम ने कहा कि एनआरसी और सीएए काला कानून है. सरकार हम आदमी को डराना चाहती है. लेकिन यहां डरने वाला कोई नहीं हैं. असली हिंदुस्तानी हम ही लोग हैं.

कटिहार की ताजा खबर
कटिहार की ताजा खबर
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 8:54 AM IST

कटिहार: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सियासत पर चुनावी रंग साफ दिखाई दे रहा है. राजनीतिक गलियारों में जुबानी हमला धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है. अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम ने बिहार एनडीए को लेकर करारा हमला बोला है. सरफराज की मानें तो बिहार में होने वाले चुनावों का परिणाम झारखंड और महाराष्ट्र की तरह होगा और एनडीए की बुरी तरह हार होगी.

कटिहार के सर्किट हाउस पर पहुंचे आरजेडी नेता सरफराज आलम ने ईटीवी भारते से बात करते हुए कहा कि लोगों को सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर सरकार गुमराह कर रही है. बीजेपी देश मे नफरत फैलाना चाहती है. इसका असर चुनाव में दिखेगा, क्योंकि जनता समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि आज देश की जनता को रोजी-रोटी चाहिए, विकास चाहिए. जनता को न मंदिर चाहिए और न ही मस्जिद चाहिए. ये आस्था की चीजें हैं और आस्था को सियासत से नहीं जोड़ना चाहिए.

कटिहार से रजनीश की रिपोर्ट

'सीमांचल तय करता है राजनीति की दशा और दिशा'
सरफराज ने कहा कि एनआरसी और सीएए काला कानून सबके लिये है. सरकार लोगों को डराना चाहती है. लेकिन यहां डरने वाला कोई नहीं हैं. असली हिंदुस्तानी हम ही लोग हैं. पूर्व सांसद ने कहा कि सीमांचल बिहार की राजनीति की दशा और दिशा तय करता है. भ्रष्टाचार का मुद्दा हो या फिर विकास का मामला हो. यहां की सरजमीं पहले से ही लड़ाकू रही है. आने वाले वक्त में वर्तमान सरकार का जाना तय है.

कटिहार: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सियासत पर चुनावी रंग साफ दिखाई दे रहा है. राजनीतिक गलियारों में जुबानी हमला धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है. अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम ने बिहार एनडीए को लेकर करारा हमला बोला है. सरफराज की मानें तो बिहार में होने वाले चुनावों का परिणाम झारखंड और महाराष्ट्र की तरह होगा और एनडीए की बुरी तरह हार होगी.

कटिहार के सर्किट हाउस पर पहुंचे आरजेडी नेता सरफराज आलम ने ईटीवी भारते से बात करते हुए कहा कि लोगों को सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर सरकार गुमराह कर रही है. बीजेपी देश मे नफरत फैलाना चाहती है. इसका असर चुनाव में दिखेगा, क्योंकि जनता समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि आज देश की जनता को रोजी-रोटी चाहिए, विकास चाहिए. जनता को न मंदिर चाहिए और न ही मस्जिद चाहिए. ये आस्था की चीजें हैं और आस्था को सियासत से नहीं जोड़ना चाहिए.

कटिहार से रजनीश की रिपोर्ट

'सीमांचल तय करता है राजनीति की दशा और दिशा'
सरफराज ने कहा कि एनआरसी और सीएए काला कानून सबके लिये है. सरकार लोगों को डराना चाहती है. लेकिन यहां डरने वाला कोई नहीं हैं. असली हिंदुस्तानी हम ही लोग हैं. पूर्व सांसद ने कहा कि सीमांचल बिहार की राजनीति की दशा और दिशा तय करता है. भ्रष्टाचार का मुद्दा हो या फिर विकास का मामला हो. यहां की सरजमीं पहले से ही लड़ाकू रही है. आने वाले वक्त में वर्तमान सरकार का जाना तय है.

Intro:झारखंड और महाराष्ट्र के तर्ज पर बिहार में जेडीयू - भाजपा सरकार का जाना तय_पूर्व साँसद सरफराज आलम


......बिहार में विधानसभा के चुनाव इस साल के अंत मे होने हैं लेकिन सियासत पर चुनावी रंग साफ दिखने लगा हैं । पार्टियाँ एक - दूसरे पर धीरे - धीरे जुबानी हमलावर होती जा रही है ....। अररिया के पूर्व साँसद सरफराज आलम ने कहा हैं कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र और झारखंड के तर्ज पर जदयू - बीजेपी की सरकार का जाना तय हैं ......। उन्होंने कहा कि लोगों को सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर सरकार गुमराह कर रही हैं ......।

बाइट 1....सरफराज आलम पूर्व साँसद और आरजेडी नेता


Body:भाजपा देश मे नफरत फैलाना चाहती हैं , चुनाव में दिखेगा असर ।

कटिहार सर्किट हाउस में ' ईटीवी भारत ' से बातचीत करते हुए अररिया के पूर्व साँसद और आरजेडी नेता सरफराज आलम ने बताया कि भाजपा को जनता समझ गयी हैं । यह तरह तरह से लोगों को गुमराह करता हैं । उन्होंने बताया कि आज देश मे रोजी चाहिये , रोटी चाहिये , विकास चाहियें ....। ना मन्दिर चाहिये , ना मस्जिद चाहिये , यह आस्था की चीज हैं , आस्था को सियासत से नहीं जोड़े .....। उन्होंने बताया कि एनआरसी और सीएए , यह काला कानून सबके लिये हैं । सरकार एक आदमी को डराना चाहती हैं , यहाँ डरने वाला कोई नहीं हैं । असली हिंदुस्तानी हम ही लोग हैं .....। भाजपा देश मे नफरत फैलाने चाहती है ......।


Conclusion: सीमांचल राजनीति की दशा और दिशा तय करता हैं ।



पूर्व साँसद सरफराज आलम ने बताया कि सीमांचल राजनीति की दशा और दिशा तय करता हैं । भ्रष्टाचार का मुद्दा हो या फिर मामला विकास का.....यहाँ की सरजमीं पहले से ही लड़ाकू रही हैं ...आने वाला वक्त में सरकार का जाना तय हैं .......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.