कटिहार: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सियासत पर चुनावी रंग साफ दिखाई दे रहा है. राजनीतिक गलियारों में जुबानी हमला धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है. अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम ने बिहार एनडीए को लेकर करारा हमला बोला है. सरफराज की मानें तो बिहार में होने वाले चुनावों का परिणाम झारखंड और महाराष्ट्र की तरह होगा और एनडीए की बुरी तरह हार होगी.
कटिहार के सर्किट हाउस पर पहुंचे आरजेडी नेता सरफराज आलम ने ईटीवी भारते से बात करते हुए कहा कि लोगों को सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर सरकार गुमराह कर रही है. बीजेपी देश मे नफरत फैलाना चाहती है. इसका असर चुनाव में दिखेगा, क्योंकि जनता समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि आज देश की जनता को रोजी-रोटी चाहिए, विकास चाहिए. जनता को न मंदिर चाहिए और न ही मस्जिद चाहिए. ये आस्था की चीजें हैं और आस्था को सियासत से नहीं जोड़ना चाहिए.
'सीमांचल तय करता है राजनीति की दशा और दिशा'
सरफराज ने कहा कि एनआरसी और सीएए काला कानून सबके लिये है. सरकार लोगों को डराना चाहती है. लेकिन यहां डरने वाला कोई नहीं हैं. असली हिंदुस्तानी हम ही लोग हैं. पूर्व सांसद ने कहा कि सीमांचल बिहार की राजनीति की दशा और दिशा तय करता है. भ्रष्टाचार का मुद्दा हो या फिर विकास का मामला हो. यहां की सरजमीं पहले से ही लड़ाकू रही है. आने वाले वक्त में वर्तमान सरकार का जाना तय है.