कटिहारः बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद ने कहा कि सीमांचल की 4 लोकसभा सीटों पर बाजेपी जीत दर्ज करेगी. साथ ही उन्होंने वंदे मातरम नहीं बोलने वालों का साथ देने वालों को कहा कि ऐसे लोग वोट के लिए गलत का साथ दे रहे हैं. आजादी के दिवानों ने चाहे वो मुस्लिम हो या हिंदु सभी ने यह गीत गाया था.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीमांचल के पूर्णिया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आगमन होने जा रहा है, जो सीमांचल के चारों जिला में बीजेपी को जीत का मंत्र देंगे. नित्यानंद राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी के आगमन से सीमांचल में बीजेपी मजबूत होगी. उन्होंने सीमांचल के चारों जिले पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार में जीत का दावा किया.
वंदे मातरम पर क्या बोले अध्यक्ष
वहीं, बीते 26 जनवरी को कटिहार के सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा वंदे मातरम और भारत माता की जय ना बोलने पर उन्होंने खुदीराम बोस की दिलाई और कहा कि इसे धर्म से ना जोड़ें. जिसने भी वोट के लिए ऐसा किया है वह अच्छा नहीं किया. हिंदू मुस्लिम सभी ने हंसते-हंसते आजादी के खातिर फंदे को अपने गले लगाया था.
बीजेपी में मांझी का स्वागत
वहीं उन्होंने जीतन राम मांझी की टूटती हुई पार्टी पर कहा कि जीतन राम मांझी का हमेशा से ही एनडीए में स्वागत रहा है. वे जब महागठबंधन में भी थे, तभी उनका हम लोग आदर करते थे. इसलिए हम उनका स्वागत करते हैं.