पटनाः बिहार के कटिहार में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में सफर के दौरान एसएसबी जवान की मौत (SSB jawan died in train in Katihar) हो गई. एसएसबी जवान को यात्रा के दौरान ट्रेन में ही अचानक से सीने में असहनीय पीड़ा शुरू हो गई. इसके बाद जब तक ट्रेन कटिहार पहुंचती उसकी मौत हो चुकी थी. क्योंकि कटिहार में जब मेडिकल टीम ने जवान को अस्पताल लेकर पहुंची तो उसे वहां मृत बता दिया गया. इसके बाद जवान के परिवार को इसकी सूचना दी गई और शव का अंत्यपरीक्षण कराकर परिजन को दे दिया गया.
ये भी पढ़ें: कटिहार: ड्यूटी पर तैनात दारोगा की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत
अचानक सीने में उठा दर्द: बताया जाता है कि एसएसबी मनोज कुमार सिंह असम के बरपेटा से रोहतास के नासिरीगंज जा रहा था. वह कामख्य से नई दिल्ली जा रही नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस पर सवार था. वह छुट्टी में अपनी घर जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन कटिहार पहुंचने से पहले ही मनोज कुमार सिंह के सीने में दर्द देना शुरू हो गया. ट्रेन सुप्रीटेंडेंट ने इसकी सूचना अविलंब कटिहार कंट्रोल को दी. जैसे ही कटिहार जंक्शन पर ट्रेन रुकी, मेडिकल टीम ने एसएसबी जवान को टेक ओवर कर लिया.
अस्पताल पहुंचने से पहले मौतः कटिहार स्टेशन पर मेडिकल टीम ने जवान को अस्पताल पहुंचाया. वहां ले जाते के साथ चिकित्सकों ने उसे ब्राउट डेड बता दिया. यानी की एसएसबी जवान की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस को शव सौंप दिया गया और पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बाॅडी घर वालों के सुपुर्द कर दी. कटिहार के एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को दे दिया गया है. साथ ही एसएसबी जवान की मौत की तफ्तीश शुरू कर दी गई है.
"शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को दे दिया गया है. साथ ही एसएसबी जवान की मौत की तफ्तीश शुरू कर दी गई है" - ओमप्रकाश, एसडीपीओ, कटिहार