कटिहारः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू में संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं. जिले में हुए पार्टी चुनाव में संजीव श्रीवास्तव को दोबारा जदयू जिलाध्यक्ष चुना गया है. वहीं, शिवप्रकाश गाड़ोदिया निर्विरोध नगर जदयू अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हुए हैं.
जिला जेडीयू संगठनात्मक चुनाव कटिहार के कारगिल चौक स्थित सामुदायिक भवन में हुआ. जहां वोटिंग के बाद संजीव श्रीवास्तव को कटिहार जिला जेडीयू अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया. चुनाव में कुल 215 वोट पड़े, जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव को 195 मत प्राप्त हुआ. जबकि निकटतम प्रत्याशी को मात्र 15 वोट से संतोष करना पड़ा.
सभी 7 सीट जीतेगी एनडीए
दूसरी तरफ शिवप्रकाश गाड़ोदिया कटिहार नगर अध्यक्ष के रुप में निर्विरोध चुने गए. इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने जीत का श्रेय जेडीयू कार्यकर्ता और शुभचिंतकों को दिया. मीडिया को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी एक महत्वपूर्ण दायित्व है. यह जनता और जनप्रतिनिधि के बीच संवाद की एक कड़ी है. जिलाध्यक्ष के मुताबिक आगामी चुनाव के लिए पुरी तैयारी है, सभी 7 सीट एनडीए के झोली में जायेगी.
चुनाव के लिए जेडीयू तैयार
इस मौके पर कटिहार नगर अध्यक्ष शिवप्रकाश गाड़ोदिया ने बताया कि उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली हैं. अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होनें हैं, इसके लिए जेडीयू का हर कार्यकर्ता तन्यमयता के साथ काम करेंगा. जेडीयू ने पुरी तरह से कमर कस ली है, आगामी विधानसभा में कटिहार के सभी 7 सीट पर एनडीए जीत का परचम लहरायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सीएम बनेंगे.
-
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद Etv भारत से बोले संजय जायसवाल- ईमानदारी से निभाऊंगा जिम्मेदारी@sanjayjaiswalMP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/jo8BambLqD
">प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद Etv भारत से बोले संजय जायसवाल- ईमानदारी से निभाऊंगा जिम्मेदारी@sanjayjaiswalMP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 14, 2019
https://t.co/jo8BambLqDप्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद Etv भारत से बोले संजय जायसवाल- ईमानदारी से निभाऊंगा जिम्मेदारी@sanjayjaiswalMP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 14, 2019
https://t.co/jo8BambLqD
कटिहार में खाता भी नहीं खोल पायी थी जेडीयू
गौरतलब है कि कटिहार जिले में कुल सात विधानसभा सीट है. वर्तमान में एक भी विधानसभा सीट पर जेडीयू का कब्जा नहीं हैं. बीजेपी कटिहार सदर और प्राणपुर , आरजेडी बरारी, कांग्रेस कोढ़ा, कदवा, मनिहारी ( सुरक्षित ) और सीपीआई (एमएल ) बलरामपुर विधानसभा सीट पर काबिज है. कांग्रेस के खाते में सबसे ज्यादा तीन विधानसभा सीट है. हालांकि लोकसभा चुनाव में पहली बार जेडीयू ने खातें में कटिहार लोकसभा पर जीत का परचम लहरया है. दुलालचन्द्र गोस्वामीं दिग्गज कांग्रेस नेता तारिक अनवर को हराकर सांसद चुने गये हैं.