कटिहारः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक मौत से सीमांचल में मातम पसर गया है. कटिहार में राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम के नेतृत्व में दिवंगत अभिनेता के आत्मा की शांति के लिए मौन रख श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ने कहा यह बहुत दुखद है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक मौत से कोहराम मचा है. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग भी उनके पटना स्थित आवास पर पहुंच परिजनों को ढाढस बंधा रहे हैं. वहीं, कटिहार में आरजेडी ने दिवंगत अभिनेता के आत्मा की शांति के लिए स्थानीय लालकोठी मुहल्ले में शोक सभा का आयोजन किया. इस मौके पर आरजेडी नेता समरेन्द्र कुणाल ने कहा कि सुशांत बॉलीवुड में एक बड़ी हस्ती थे. बिहार के लिए यह बहुत ही दुखद और चौकाने वाली खबर है.
अभिनेता का जाना दुखद
आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कहा कि देश के उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत चौकाने वाली है. यह बहुत दुखद हैं, भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. इस दुख की घड़ी में परिवार के लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं है.