कटिहार: कटिहार के चर्चित व्यवसायी सह आरजेडी नेता निर्मल बुबना हत्याकांड मामले में पुलिस को अब तक कोई बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लगी है. इस हत्याकांड मामले के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने इस हत्याकांड में लिप्त अपराधियों की धड़पकड़ के लिए एक टास्क फोर्स कर गठन किया है. इस टास्क फोर्स का नेतृत्व बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी को जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने को कहा है.
इसे भी पढ़े: निर्मल बुबना हत्याकांड: IG ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, SHO सस्पेंड
एसआईटी कर रही है मामले की छानबीन
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया- 'निर्मल बुबना हत्याकांड में बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम के नेतृत्व में पांच अधिकारियों की एसआईटी का गठन किया गया है. जिसमें बारसोई इंस्पेक्टर, आजमनगर थानाध्यक्ष, कदवा थानाध्यक्ष, बलिया बेलोंन थानाध्यक्ष बारसोई के अलावा बलरामपुर थानाध्यक्ष को अनुसंधान इकाई में शामिल किया गया है.'
उन्होंने बताया कि इस टीम ने अपना कार्य करना शुरू भी कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिले इनपुट पर तेजी से काम जारी है और अनुसंधान वैज्ञानिक तरीके से किए जा रहे हैं.
बीते शनिवार शाम हुई थी वारदात
गौरतलब हो कि व्यवसायी सह आरजेडी नेता निर्मल बुबना की बीते शनिवार को सालमारी बाजार के समीप गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हाई प्रोफाइल इस मर्डर केस में रविवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मृतक के घर पहुंचे थे और परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया था. वहीं पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी भी घटनास्थल का मुआयना करने गए थे. उन्होंने इस मामले में लापरवाही के आरोप में सालमारी के एसएचओ इजहार आलम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी कर दिया है.