कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी. सुबह सात बजे यहां के सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई है. अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं. 78 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी रण में वोटिंग का सिलसिला शुरू हो चुका है. कटिहार के सात विधानसभा सीटों पर होने वाले इस चुनाव में सदर विधानसभा सीट पर राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ने अपना मत डाला.
विकास को प्राथमिकता देते हुए किया मतदान
सबसे पहले वोटिंग करने के बाद सांसद अहमद अशफाक करीम ने आम लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक लोग लोकतंत्र के महापर्व में शिरकत करें. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्होंने वोटिंग के समय विकास को प्राथमिकता रखते हुए मतदान किया.
लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील
महिला वोटरों में सबसे पहले वोटिंग करने पहुंची राज्यसभा सदस्य की धर्मपत्नी साजिया ने भी महिलाओं से वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं राज्य के लोगों से वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करने की अपील करती हूं ताकि योग्य उम्मीदवार चुने जाएं.
- राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ने किया मतदान
- सबसे पहले वोट करने मतदान केन्द्र पहुंचे सांसद अहमद अशफाक करीम
- लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील
- विकास को प्राथमिकता
कटिहार के सदर विधानसभा सीट पर भाजपा और राजद के बीच इस बार सीधा मुकाबला है. सुबह सात बजे यहां के सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां पर कुल 19 प्रत्याशी मैदान में हैं. भाजपा के तारकिशोर प्रसाद यहां से तीन बार जीत दर्ज कर चुके हैं. इस बार उनके सामने पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रकाश महतो हैं. तारकिशोर प्रसाद ने पिछले चुनाव में जदयू के विजय सिंह को हराया था. इस बार डॉ. रामप्रकाश महतो को राजद ने मैदान में उतारा है. इससे यहां पर मुकाबला और रोचक हो गया है.