कटिहारः रेलवे प्रतियोगी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने ज्वाइनिंग नहीं होने मिलने से जमकर प्रदर्शन किया है. पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के जीएम मीटिंग के दौरान प्रदर्शनकारियों ने डीआरएम बिल्डिंग का घेराव कर अपना विरोध जताया. अभ्यर्थियों के भारी विरोध प्रदर्शन को देख मामला शांत कराने के लिए कटिहार मंडल रेल प्रबंधक और राज्यसभा सांसद पहुंचे. जहां एक महीने के अंदर ज्वाइनिंग देने का आश्वासन दिया गया.
दरअसल, नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में विभिन्न पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. लिखित , मेडिकल और पेपर वेरिफिकेशन होने के बाद 2577 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है. हालांकि दो साल बीत जाने के बाद भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिली है. जिसके कारण नाराज सफल अभ्यर्थियों कटिहार मंडल रेल कार्यालय का घेराव किया.
कोर्ट के कारण लटका नियुक्ति का मामला
इस प्रदर्शन के बाद कटिहार रेल मंडल डीआरएम रविंद्र कुमार वर्मा प्रदर्शनस्थल पर पहुंचे. प्रदर्शनकारियों को शांत कराते हुए कहा कि कोर्ट के कारण मामला लंबित है. उम्मीद है कि दो सप्ताह में फैसला आ जायेगा. इसके बाद रेलवे अपनी आगे की कार्रवाई करेगी.
असम में बिहारी छात्रों के साथ हुई थी मारपीट
वहीं, राज्यसभा सदस्य डॉ. अहमद अशफाक करीम ने बताया कि जीएम के सामने इस समस्या को रखा है. समस्या बहुत ही गंभीर है. परीक्षा पास करने और होने के बाद भी नौकरी नहीं कर पा रहे हैं. यह अभ्यर्थियों का मजाक है. सासंद ने बताया कि असम में परीक्षा देने के दौरान बिहार के छात्रों के साथ मारपीट की गई थी. परीक्षा देने से रोका गया. इसकी जानकारी जीएम को देने के बाद कार्रवाई भी हुई थी. बिहारी छात्रों को परीक्षा में बैठने का मौका मिला था. वहीं, परीक्षा में उतीर्ण होने के बाद भी अब तक ज्वाइनिंग नहीं ली गई है.
नियुक्ति नहीं होने पर करेंगे चक्का जाम
इस मौके पर छात्र नेता समरेन्द्र कुणाल ने बताया कि आश्वासन पर अभी आंदोलन को तत्काल स्थगित कर दिया गया हैं. लेकिन एक महीने के अंदर यदि नियुक्ति नहीं हुई तो गुवाहाटी-नई दिल्ली रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन ठप्प कर दिया जायेगा.
एक महीने से सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं अभ्यर्थी
इस मामले को लेकर सफल अभ्यर्थी सड़कों पर एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते दिनों हाथों में कटोरा लेकर शहर भर में भिक्षाटन किया था. भिक्षाटन से एकत्र हुए पैसे को प्रधानमंत्री के नाम पर नई दिल्ली भेज दिया गया था.