कटिहार: जिले में पिछले 15 दिनों से हो रहे लगातार बारिश के कारण कई क्षेत्र में जलजमाव जैसी स्थिति हो गई है. लोगों के घरों में बारिश का पानी घुसने लगा है. शहरी क्षेत्र के कई वार्ड में जल निकासी की सुविधा नहीं होने के कारण वार्ड संख्या 42 और कई वार्डों में लोगों के घर में पानी घुस गया है. लेकिन नगर निगम प्रशासन की ओर से जल निकासी को लेकर अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है.
झील में तब्दील हुआ शहर
इस कारण गुस्साए लोगों ने कटिहार मनिहारी मुख्य सड़क को घंटों जाम रखा और सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. भारी बारिश के कारण पूरा शहर झील में तब्दील हो गया है. लेकिन नगर निगम की ओर से जल निकासी को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. लोगों के घर में पानी घुस आया है. आवागमन में परेशानी हो रही है.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
बच्चे पानी में डूब रहे हैं. लोग खाने-पीने के लिए परेशान हैं. लेकिन नगर निगम प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. कटिहार नगर निगम के वार्ड संख्या 42 के स्थानीय लोगों ने बताया पिछले 20 दिनों से उनके घरों में 4 से 5 फीट पानी जमा है और पूरे शहर का पानी इन्हीं के इलाके में आ रहा है.
लोगों को हो रही परेशानी
जल निकासी को लेकर कोई सुविधा नहीं है. जिस कारण काफी परेशानी हो रही है. वार्ड पार्षद की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कि नगर निगम और एसडीओ को इसके बारे में बताया जा रहा है. लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं निकाला गया है.
घरों में घुसा रहा पानी
जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सा झील में तब्दील हो गया है और लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. लेकिन नगर निगम प्रशासन की नींद अभी तक नहीं टूटी है और लोग काफी परेशान हैं. नगर निगम की लापरवाही और उदासीन रवैया के कारण लोग अब सड़कों पर उतर रहे हैं और सड़क पर उतर कर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं.