कटिहार: बिहार के कटिहार में चोर पुलिस के बीच आंख मिचौनी का मामला सामने आया हैं. चोरों ने होमगार्ड जवान की सरकारी रायफल उड़ा डाली और फिर पुलिस पर रहम आया तो रायफल फेंक चलते बने. पुलिस ने चोरी गयी सरकारी रायफल बरामद कर ली (Police recovered Stolen rifle in Katihar) हैं लेकिन अब तक एक भी आरोपी कानून के हत्थे नहीं चढ़ पाया हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं.
ये भी पढे़ंः बांका: जवान से लूटी पिस्तौल के साथ अपराधी गिरफ्तार, तीन दिनों से पुलिस को दे रहा था चकमा
दरअसल, पूरा मामला जिले के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र (Semapur OP Police Station) का हैं जहां बीते आठ नवंबर को होमगार्ड जवान उमेश यादव की सरकारी रायफल चोरी हो गयी थी. बताया जाता हैं कि होमगार्ड जवान उमेश यादव रायफल के साथ कटिहार से ड्यूटी के लिये निकला था लेकिन इसी बीच रात अधिक हो जाने के कारण कावर इलाके के हंसी टोला में अपने घर पर रुक गया. इसी बीच चोरों ने मौका पाकर होमगार्ड जवान उमेश यादव की सरकारी रायफल उड़ा ली.
फेंकी मिली चोरी हुई सरकारी रायफल: इस घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में सेमापुर ओपी में इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार बताते हैं कि इंस्पेक्टर को पूरे मामले की तफ्तीश के साथ साथ बरामदगी कार्रवाई की जिम्मेदारी दी गयी. करीब पंद्रह दिनों बाद चोरी गयी सरकारी रायफल फेंकी मिली जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.
"पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हैं. आरोपियों की शिनाख्त भी हो गयी हैं, जल्द ही सभी गिरफ्तार कर लिये जाएंगे ":- जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक
ये भी पढे़ंः कटिहार में गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ बरामद