कटिहारः कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक बार फिर मास्क जांच अभियान में तेजी आ गई है. इसी क्रम में बुधवार को कटिहार समाहरणालय के मुख्य गेट के पास मास्क जांच अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व यातायात डीएसपी जयप्रकाश नारायण ने किया. इस दौरान बगैर मास्क के पाए जाने पर प्रति व्यक्ति 50 रुपये जुर्माना वसूला गया.
चलाया जा रहा मास्क जांच अभियान
मास्क जांच अभियान में आम आदमी से लेकर खास आदमी तक को जुर्माना चुकाना पड़ा. जांच के दौरान कई पुलिस कर्मी और पदाधिकारी भी बगैर मास्क के दिखे उनसे भी 50 रुपये जुर्माना वसूला गया. यातायात डीएसपी जयप्रकाश नारायण ने बताया सरकार के निर्देशानुसार पिछले 10 दिनों से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क जांच अभियान तेज हो गई है. शहर के विभिन्न इलाके में मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है.
बिहार में कोरोना मरीज
कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर सभी थाना अध्यक्षों ने जगह-जगह पर जांच अभियान तेज कर दिए हैं और लापरवाह लोगों से जुर्माना वसूल रहे हैं. बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ रहे हैं. राज्य में अबतक 2,36,778 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, वहीं इससे 1274 लोगों की मौत हो चुकी है.