कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए गहमागहमी तेज हो गई है. वहीं अपराधियों के हौसले भी परवान पर हैं. जिले में पुलिस ने तमंचे के बल पर लूटपाट मचाते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस मामले की पूछताछ कर छानबीन में जुट गई है.
थाने से कुछ दूरी पर वारदात को दे रहे थे अंजाम
दरअसल यह पूरा मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही मोड़ के समीप का है. पुलिस ने तमंचे के बल पर लूटपाट कर रहे तीन शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि सहायक थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश तमंचे के बल पर सरेराह लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
ऑटो चालक के साथ मारपीट
गश्ती पुलिस सूचना के आधार पर उस स्थान पर पहुंच गई. पुलिस ने वहां पाया कि चारों युवक ऑटो रिक्शा चालक से मारपीट कर पैसा छीन रहे थे. इसके बाद जवानों ने सभी बदमाशों को पकड़ने के लिये दौड़े, तो सभी चकमा देकर भागने लगे. इसमें से तीन फरार होने में कामयाब रहे, जबकि एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ जमकर धुनाई कर डाली और पुलिस को सौंप दिया. वहीं पकड़ में आए बदमाश के निशानदेही पर दो अन्य फरार अपराधियों को गिरफ्त में ले लिया गया है, जबकि एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस जवान से 48 हजार रुपये की लूट
एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि इन बदमाशों से यह पता की जा रही है कि यह कितने और कहां-कहां हैं. गौरतलब है कि अपराधियों के हौसले इस कदर परवान पर हैं कि चन्द दिन पहले सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी में बदमाशों ने दिन दहाड़े पुलिस के जवान से करीब 48 हजार रुपये लूट लिए थे. वहीं सीसीटीवी में आने के बावजूद भी आरोपियों का पता नहीं लग सका.