कटिहार: बिहार के कटिहार में लूट (Robbery in Katihar) मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चावल व्यवसायी (Rice Merchant) के कर्मचारी से लूट की वारदात (Loot Case) में शामिल लाइनर और सेटर समेत 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 1 लाख 95 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें- Katihar Crime News: अपराधियों ने चावल व्यवसायी से लूटे 8 लाख रुपये
लूट मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बीते 27 जून को जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में चावल व्यवसायी के कर्मचारी प्रभाकर साह और अन्य के साथ 7 लाख 25 हजार रुपये की लूट हुई थी. जिसमें पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी.
''मामले में सीसीटीवी फुटेज और अन्य वैज्ञानिक अनुसंधान के तरीकों से 6आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1 लाख 95 हजार रुपये बरामद किए हैं. साथ ही लूट में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल, सात मोबाइल, एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस को भी जब्त कर लिया है.''- विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक, कटिहार
एक लाइनर गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में एक लाइनर को भी गिरफ्तार किया है, जो दिखावे के लिये कपड़ा व्यवसाय का काम करता था. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के अन्य लूटपाट की वारदातों में शामिल होने की भी बात सामने आई है.
ये भी पढ़ें- पत्नी ने कराया पति का कत्ल, 50 हजार में तय हुआ था सौदा
बता दें कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हफलागंज रोड में बीते 27 जून को बाइक सवार पांच हथियारबंद अपराधियों ने चावल व्यवसाय से 7 लाख 25 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.