कटिहार:जिले की पुलिस (Police) ने लूट के एक ऐसे वारदात का खुलासा किया हैं. जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. जी हां आरोपी ने अपने छह शागिर्दों के साथ आर्म्स (Arms) के बल पर बंधन बैंक (Bandhan Bank) के कर्मी से सरेराह 80 हजार रुपये लूट कर चम्पत हो गये. लेकिन कानून के लंबे हाथों ने आखिरकार आरोपियों को पकड़ ही लिया.
ये भी पढ़ें:भागलपुर: इंटरसिटी लूटकांड में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर को किया गया सस्पेंड
दरअसल, पूरा मामला जिले के बलिया बेलोंन थाना क्षेत्र का है. जहां बीते 15 जुलाई को चार हथियारबंद बदमाशों ने आर्म्स के बल पर बंधन बैंक के कर्मी से 80 हजार 685 रुपये लूट कर फरार हो गये. आनन-फानन में बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान वैज्ञानिक जांच करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जबकि इस मामले में दो अन्य लोगों को, जो लाइनर का काम कर रहे थे, पुलिस ने उसको भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में एक पिस्टल, मैगजीन सहित, जिंदा कारतूस, लुटा हुआ टेबलेट मोबाइल, लुटा हुआ लाल और काला रंग का मोरफो और बाइक सहित लूट के तीस हजार रुपये नगद बरामद किये हैं.
ये भी पढ़ें:HDFC बैंक लूटकांड: गिरफ्तार गैंग कई जिलों में डकैती की घटना को दे चुका है अंजाम, इस तरह बनाया था गिरोह
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आजम अंसारी का आपराधिक इतिहास भी रहा है लेकिन इन दिनों ऑटो का किस्त नहीं दे पाने के कारण वह काफी परेशान था और ऑटो का किस्त चुकाने के लिये उसने बंधन बैंक कर्मी को निशाना बनाया. फिलहाल गिरफ्तार किये गए सभी शागिर्दों को जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.