ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, वाहन चेकिंग में वसूले 45 लाख रुपये - वाहन चेकिंग में वसूले गए 45 लाख रुपये

लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कटिहार पुलिस सख्त हो गई है. वाहन चेकिंग में कटिहार पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अब तक 45 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना बाइक चेकिंग से वसूल किया है.

बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई
बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई
author img

By

Published : May 16, 2020, 8:45 AM IST

कटिहार: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार की ओर से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. कोरोना के संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए सभी से घरों में रहने की अपील की गई है. इसके बावजूद आए दिन लोग बेवजह सड़कों पर घूमते दिखायी दे रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. कटिहार पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अब तक बाइक चेकिंग से 45 लाख रुपये जुर्माने के रुप में वसूल किये हैं. पुलिस की यह उपलब्धि परिवहन विभाग के वार्षिक रेवेन्यू टारगेट का एक बड़ा हिस्सा माना जा रहा है.

वाहन चेकिंग में वसूले गए 45 लाख रुपये
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कटिहार पुलिस शख्त हो गई है. वाहन चेकिंग में कटिहार पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अब तक 45 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना बाइक चेकिंग से वसूल किया है. मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि देशभर में कोरोना वायरस से लड़ने और संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान सिर्फ कुछ जरूरी कामों के लिये ही परिचालन की अनुमति दी गई है. लेकिन कुछ लोग इस दौरान भी बिना किसी वजह से सड़कों पर बिना हेलमेट और अन्य कागजातों के अनावश्यक घूमते नजर आ रहे हैं.

katihar
बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई

परिवहन नियमों का पालन करने की अपील
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने परिवहन कायदों को सुचारू और कड़े तरीके से पालन करवाने के लिये बिना हेलमेट वाले बाइक राइडर से 45 लाख का जुर्माना वसूला है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वाह अनावश्यक सड़कों पर न निकले और परिवहन नियमों का पालन करें. बता दें कि कटिहार परिवहन विभाग का सालाना दोपहिया वाहन चेकिंग बजट दो करोड़ रुपये का है. जो कि कुल लक्ष्य का करीब एक चौथाई है. ऐसे में कटिहार पुलिस का लॉकडाउन के दौरान 45 लाख रुपये बाइक चेकिंग से करना महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है.

कटिहार: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार की ओर से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. कोरोना के संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए सभी से घरों में रहने की अपील की गई है. इसके बावजूद आए दिन लोग बेवजह सड़कों पर घूमते दिखायी दे रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. कटिहार पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अब तक बाइक चेकिंग से 45 लाख रुपये जुर्माने के रुप में वसूल किये हैं. पुलिस की यह उपलब्धि परिवहन विभाग के वार्षिक रेवेन्यू टारगेट का एक बड़ा हिस्सा माना जा रहा है.

वाहन चेकिंग में वसूले गए 45 लाख रुपये
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कटिहार पुलिस शख्त हो गई है. वाहन चेकिंग में कटिहार पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अब तक 45 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना बाइक चेकिंग से वसूल किया है. मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि देशभर में कोरोना वायरस से लड़ने और संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान सिर्फ कुछ जरूरी कामों के लिये ही परिचालन की अनुमति दी गई है. लेकिन कुछ लोग इस दौरान भी बिना किसी वजह से सड़कों पर बिना हेलमेट और अन्य कागजातों के अनावश्यक घूमते नजर आ रहे हैं.

katihar
बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई

परिवहन नियमों का पालन करने की अपील
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने परिवहन कायदों को सुचारू और कड़े तरीके से पालन करवाने के लिये बिना हेलमेट वाले बाइक राइडर से 45 लाख का जुर्माना वसूला है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वाह अनावश्यक सड़कों पर न निकले और परिवहन नियमों का पालन करें. बता दें कि कटिहार परिवहन विभाग का सालाना दोपहिया वाहन चेकिंग बजट दो करोड़ रुपये का है. जो कि कुल लक्ष्य का करीब एक चौथाई है. ऐसे में कटिहार पुलिस का लॉकडाउन के दौरान 45 लाख रुपये बाइक चेकिंग से करना महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.