ETV Bharat / state

कटिहार: कोरोना संक्रमितों के शव के अंतिम संस्कार के लिए स्थल का किया गया चयन - कटिहार कोरोना संक्रमित अंतिम संस्कार

कटिहार जिला प्रशासन ने कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के शव के अंतिम संस्कार के लिए स्थल का चयन कर लिया है. मनिहारी थाने द्वारा पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.

katihar news
katihar news
author img

By

Published : May 16, 2021, 8:00 PM IST

कटिहार: कोरोना के डर ने लोगों के अंदर मानवता को इतना खत्म कर दिया है कि लोग शवों के साथ भी अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं. कटिहार जिला प्रशासन ने जिले में कोविड- 19 से संक्रमित लोगों के मृत्यु होने पर इस तरह के व्यवहार सामने आने के बाद कड़ा रुख अख्तियार किया है. जिले में संक्रमित व्यक्तियों के शवों के अंतिम संस्कार के लिये पांच अलग-अलग स्थानों का चयन किया है. अब उक्त लाशों के अंतिम संस्कार के लिये एक विशेष टीम काम करेगी.

यह भी पढ़ें: बिहार से यूपी जा रहे शवों के अंतिम संस्कार पर लगी रोक!

मनिहारी गंगानदी घाट पर सम्पूर्ण व्यवस्था
कटिहार जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा और एसपी विकास कुमार ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार सदर अस्पताल से संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु के बाद शव के अंतिम संस्कार के लिये मनिहारी गंगानदी घाट पर सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये नगर पंचायत मनिहारी के कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

पांच श्मसान घाट का चयन
इसके अलावा कोविड- 19 से संक्रमित लोगों की मृत्यु होने के बाद शव के पूर्ण रूप से अंतिम संस्कार के लिये घाटों पर 24×7 घंटे मनिहारी थाने द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस बल के साथ किसान सलाहकार को आठ-आठ घंटे के तीन शिफ्ट में तैनात किया गया है. जबकि बारसोई अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में उक्त कार्य के लिये पांच श्मसान घाट का चयन किया गया है.

जिला पदाधिकारी विकास कुमार और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने प्रतिनियुक्त कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शव को हर हाल में जलाया जाये. अधजली या दफन के नाम पर गड्ढे में नहीं फेंके जाये.

कटिहार: कोरोना के डर ने लोगों के अंदर मानवता को इतना खत्म कर दिया है कि लोग शवों के साथ भी अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं. कटिहार जिला प्रशासन ने जिले में कोविड- 19 से संक्रमित लोगों के मृत्यु होने पर इस तरह के व्यवहार सामने आने के बाद कड़ा रुख अख्तियार किया है. जिले में संक्रमित व्यक्तियों के शवों के अंतिम संस्कार के लिये पांच अलग-अलग स्थानों का चयन किया है. अब उक्त लाशों के अंतिम संस्कार के लिये एक विशेष टीम काम करेगी.

यह भी पढ़ें: बिहार से यूपी जा रहे शवों के अंतिम संस्कार पर लगी रोक!

मनिहारी गंगानदी घाट पर सम्पूर्ण व्यवस्था
कटिहार जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा और एसपी विकास कुमार ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार सदर अस्पताल से संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु के बाद शव के अंतिम संस्कार के लिये मनिहारी गंगानदी घाट पर सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये नगर पंचायत मनिहारी के कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

पांच श्मसान घाट का चयन
इसके अलावा कोविड- 19 से संक्रमित लोगों की मृत्यु होने के बाद शव के पूर्ण रूप से अंतिम संस्कार के लिये घाटों पर 24×7 घंटे मनिहारी थाने द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस बल के साथ किसान सलाहकार को आठ-आठ घंटे के तीन शिफ्ट में तैनात किया गया है. जबकि बारसोई अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में उक्त कार्य के लिये पांच श्मसान घाट का चयन किया गया है.

जिला पदाधिकारी विकास कुमार और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने प्रतिनियुक्त कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शव को हर हाल में जलाया जाये. अधजली या दफन के नाम पर गड्ढे में नहीं फेंके जाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.