कटिहार: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने कटिहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेलवे गेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत में बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने चिराग पासवान के समर्थन में कई बातें कही.
हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार सरकार पर एक ट्वीट किया, जिसमें बिहार में कोरोना के मामले बेहतर नहीं बताया गया और जांच में तेजी लाने को कहा गया था. इसके बाद चिराग पासवान ने उस पर रिट्वीट किया था. जिसके बाद जेडीयू और लोजपा में खींचातानी शुरू हो गई. इसी मामले को लेकर पप्पू यादव और चिराग पासवान के बीच कई घंटे बातचीत भी हुई थी ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चिराग पासवान पप्पू यादव के साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी करेंगे.
इस पर पप्पू यादव ने कहा कि हमारा सबके साथ पारिवारिक रिश्ता है और सबसे मिलते-जुलते रहते हैं. चिराग पासवान मजबूत घटक दल के अध्यक्ष हैं और इन्होंने ही बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट नारा के साथ बिहार सरकार पर कई सवाल खड़े किए थे.
सीएम नीतीश पर गंभीर आरोप
इसके अलावा पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार सत्ता में बने रहने के लिए सारी मानवता से समझौता कर लेंगे. कभी उन्हें मोदी प्रधानमंत्री के रूप में मंजूर नहीं होते हैं, लेकिन सत्ता के लिए उनके साथ भी समझौता कर लेते हैं. 2015 चुनाव में उन्हें लालू यादव से गठबंधन करने पर लालू यादव सही लगते थे, लेकिन बाद में वो चोर और लुटेरे हो गए. पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि अपने घटक दल के साथियों की बात सुनिए.
चिराग पासवान में असीम संभावनाएं
पप्पू यादव ने चिराग पासवान को लेकर कहा कि चिराग पासवान में संभावनाओं की असीम ऊर्जा है. 30 साल के बाद बिहार में चिराग पासवान में अपार संभावनाएं दिख रही है. वो बिहार और बिहारी बचाने के लिए अपनी कुर्बानी दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि राज्य को बचाने के लिए पप्पू यादव चिराग पासवान को भी स्वीकार करेंगे.