कटिहार: बिहार में सरकार की लाख कोशिशों के बाबजूद रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. ताजा मामला कटिहार का हैं जहां हाइवा और बाइक की टक्कर (Hiwa And Bike Collision) में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. हादसे के बाद बाइक सवार तीसरा युवक घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-Purnea Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा, 4 की मौत, 3 गंभीर
देर रात को हुआ हदसा: दरअसल पूरी घटना जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र की है जहां देर रात हाइवा और बाइक की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब कुमारीपुर की ओर से आ रही बाइक तीन युवक सवार होकर कटिहार की ओर जा रहे थे. उसकी समय सामने से आ रहे हाइवा ने अनियंत्रित होकर सीधी टक्कर दी. इस भिड़ंत में मौके पर ही बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई.
एक युवक की हालात नाजुक: आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी राहुल को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं. मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
"देर रात हाइवा और बाइक की सीधी टक्कर हुई है. जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं. मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है."- मनोज कुमार, एसडीपीओ,मनिहारी