कटिहारः जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई और उसका बेटे घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
मनिहारी थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरी घटना मनिहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिहार-मनिहारी मार्ग पर राघोपुर गांव के समीप का है. मृतिका की पहचान पूर्णिया जिले के जलालगढ़ निवासी 50 वर्षीय सुहागी खातून के रूप में हुआ है. जबकि घायल का नाम सफदर अली बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः MLC की सीट को लेकर मांझी के बाद अब सहनी का छलका दर्द, बोले- NDA में कोऑर्डिनेशन का अभाव
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उधर घटना की खबर पीड़ित के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.