ETV Bharat / state

कटिहार: महिलाओं की अश्लील फोटो बनाकर करता था ब्लैकमेल, चढ़ा पुलिस के हत्थे - कटिहार समाचार

आरोपी युवक गांव की महिलाओं की अंतरंग तस्वीरें भी निकाला करता था, जिसके बाद वो उनसे संपर्क कर फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दबाव डालता था. इसी दौरान कई महिलाएं अपनी न्यूड तस्वीर को देखकर उसके झांसे में आ जाती थी.

साइबर अपराध
साइबर अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 2:55 PM IST

कटिहार: जिले में डंडखोरा थाना पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गणेश राम के रूप में हुई है. दरअसल, आरोपी युवक महिलाओं की फोटो को एडिट कर उनको ब्लैकमेल किया करता था.

तस्वीरें को करता था वायरल
बताया जाता है कि आरोपी युवक गणेश राम पहले किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाता था, जिसके बाद वो गांव की महिलाओं को उसमें एड कर उनकी प्रोफाइल से पिक्चर निकाल लिया करता था. तस्वीरें को निकाल कर वो उसे किसी एप के माध्यम से एडिट कर उसमें महिलाओं के अंतरंग तस्वीरें लगा दिया करता था, जिसके बाद वो महिलाओं को वो तस्वीर दिखाकर ब्लैकमेल किया करता था.

आरोपी युवक गणेश राम
आरोपी युवक गणेश राम

महिलाओं को करता था फिजिकल टार्चर
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक गांव की महिलाओं की अंतरंग तस्वीरें भी निकाला करता था, जिसके बाद वो उनसे संपर्क कर फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दबाव डालता था. इसी दौरान कई महिलाएं अपनी न्यूड तस्वीर को देखकर उसके झांसे में आ जाती थी. वहीं, अगर महिलाएं उसकी बात नहीं मानती थी तो वो उस तस्वीर को विभिन्न सोशल साइट पर डालकर उसे वायरल कर दिया करता था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

खंगाला जा रहा है आपराधिक इतिहास
इस बाबत डंडखोरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से गहनता से पूछताछ कर रही है.

कटिहार: जिले में डंडखोरा थाना पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गणेश राम के रूप में हुई है. दरअसल, आरोपी युवक महिलाओं की फोटो को एडिट कर उनको ब्लैकमेल किया करता था.

तस्वीरें को करता था वायरल
बताया जाता है कि आरोपी युवक गणेश राम पहले किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाता था, जिसके बाद वो गांव की महिलाओं को उसमें एड कर उनकी प्रोफाइल से पिक्चर निकाल लिया करता था. तस्वीरें को निकाल कर वो उसे किसी एप के माध्यम से एडिट कर उसमें महिलाओं के अंतरंग तस्वीरें लगा दिया करता था, जिसके बाद वो महिलाओं को वो तस्वीर दिखाकर ब्लैकमेल किया करता था.

आरोपी युवक गणेश राम
आरोपी युवक गणेश राम

महिलाओं को करता था फिजिकल टार्चर
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक गांव की महिलाओं की अंतरंग तस्वीरें भी निकाला करता था, जिसके बाद वो उनसे संपर्क कर फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दबाव डालता था. इसी दौरान कई महिलाएं अपनी न्यूड तस्वीर को देखकर उसके झांसे में आ जाती थी. वहीं, अगर महिलाएं उसकी बात नहीं मानती थी तो वो उस तस्वीर को विभिन्न सोशल साइट पर डालकर उसे वायरल कर दिया करता था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

खंगाला जा रहा है आपराधिक इतिहास
इस बाबत डंडखोरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से गहनता से पूछताछ कर रही है.

Intro: साइबर अपराध के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।


........कटिहार के एक आरोपी को बड़ा महँगा पड़ा महिलाओं का ब्लैकमेलिंग करना .....। पीड़िता के तस्वीर के साथ न्यूड शॉट अटैच कर करता था फिजिकल टॉरचरिंग .....। नहीं रात गुजारने पर क्रियेट न्यूड पिक्चर्स को कर डालता था वायरल .....। कई युवतियों का कर चुका था यौन शोषण ......। पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को भेजा सलाखों के पीछे .....। मामला जिले के डंडखोरा थाना इलाके का .....।

बाइट 1...संजय कुमार थानाध्यक्ष / डंडखोरा / कटिहार


Body:महिलाओं के तस्वीर के साथ न्यूड शॉट अटैच कर करता था फिजिकल टॉरचरिंग ।


पुलिस की गिरफ्त में खड़ा यह युवक देखने मे भले ही भोला - भोला और गँवई दिख रहा हो लेकिन इसके कारनामें चौकानें वाले हैं । यह सामान्य अपराध का आरोपी नहीं इसके हाथ ऐसे जुर्म में सने हैं जिसके कोई इमेजिंग नहीं कर सकता । दरअसल , आरोपी गणेश राम गाँव के किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप चलाता था जिसमें वह कई महिलाओं और अन्य लोगों को ऐड कर रखा था । फेसबुक या व्हाट्सएप डीपी में जिस महिला की तस्वीर उसे सुन्दर लगती , उसे वह वहाँ से निकालकर उसके साथ न्यूड पिक्चर या किसी महिला के पुरुष के रिश्ते बनाते शॉट को अटैच कर डालता था और फिर उक्त पीड़िता से टेलीफोनिक या दूसरे अन्य माध्यमों से संपर्क करता था । फिर उसे वह न्यूड फोटो दिखाकर जबरन फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाब डालता था । यदि पीड़िता घबराकर एग्री हो जाती तो वह उसका यौन शोषण करने लगता और यदि रजामंदी में आनाकानी होती तो फिर वह न्यूड शॉट उक्त व्हाट्सएप ग्रुप के साथ अन्य दूसरे जगहों पर वायरल कर डालता जिससे पीड़िता समाज मे मुँह दिखाने लायक नहीं रहती.....। डंडखोरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आरोपी ने इस तरह का एक पीड़िता का फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर डाला था जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं .......।


Conclusion:देखन में छोटन लगे , घाव करें गंभीर ।


साइबर अपराध या महिलाओं के क्रियेट न्यूड पिक्चर के नाम पर जबरन फिजिकल टॉरचरिंग के किस्से महानगरों या देश के दूसरे बड़े हिस्से में देखने - सुनने को मिलते थे लेकिन कटिहार जैसे छोटे शहर और उसके ग्रामीण इलाके में इस तरह की वारदातें सामने आने के बाद हमारी सामाजिक स्थिति चिंतनीय हालात में पहुँच गयी हैं कि आखिर जिस इक्कीसवीं सदी में हम चाँद पर घर बसाने की बात करते हों वहीं तस्वीर के दूसरे पहलू के रूप में हमारा समाज किस ओर जा रहा हैं जहाँ अबलाओं का जबरन चीरहरण की कोशिशें हो रही हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.