कटिहार: पोठिया ओपी क्षेत्र में बीते 4 दिसंबर की देर रात समेली प्रखंड क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 खैरा मोड़ पास पूर्णिया के दवा व्यवसायी के कर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. ओपी पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और पच्चीस हजार रुपये बरामद हुए हैं.
दो लूटकांड का खुलासा
बता दें कि कुछ दिन पहले दवा व्यवसायी से दो लाख 28 हजार रुपये की लूट और 8 दिसंबर की शाम पोठिया ओपी क्षेत्र के छोहार-डूमर ग्रामीण सड़क के लोहा पुल पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया थआ. इस दौरान दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों की ओर से हथियार के बल पर बैंक कर्मी से करीब डेढ़ लाख रुपये की लूट की गई थी.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि उक्त मामले को लेकर हुई छापेमारी के दौरान एक आरोपी को एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और पच्चीस हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गहन पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार के लिए ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार राय को निर्देशित किया गया है.
छापेमारी के दौरान हुई गिरफ्तारी
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की ओर से छापेमारी के दौरान पोठिया-डूमर सड़क स्थित मनभारती के पास पहुंचे तो एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसे दलबल के सहयोग से पकड़ लिया गया और पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मो. मुन्ना आलम मुसापुर थाना-कोढ़ा और वर्तमान पता मो. नगर राजधानी थाना- फलका निवासी बताया. वहीं, तलाशी के क्रम में एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और पच्चीस हजार रुपये बरामद किये गए. रुपये के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि 4 दिसंबर को खैरा मोड़ पास और 8 दिसंबर को छोहार पुल के पास उसने लूट की घटना को अंजाम दिया था.