कटिहार: डंडखोरा थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में खेत के किनारे बने गड्ढे में बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान तीन बच्चों के ऊपर मिट्टी का धंसना गिर गया. जिससे तीनों बच्चे मिट्टी में दब गए. बच्चों के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर बच्चों को निकाला और आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है.
खेलते समय मिट्टी का धंसान
जानकारी के अनुसार डंडखोरा थाना क्षेत्र के पड़रिया में बच्चे खेल रहे थे. खेलते समय मिट्टी का धंसान गिर गया जिसमें तीनों बच्चे दब गए. थोड़ी दूर पर काम कर रहे लोग आवाज सुनकर वहां पहुंचे और बच्चों को निकालकर अस्पताल ले गये. जहां एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- घर से सटे नहर में डूबने से 6 साल के बच्चे की मौत
मिट्टी धसान से एक बच्चे की मौत और दो बच्चों की हालत नाजुक होने से गांव में कोहराम मचा है. घटना के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.