कटिहार: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने किसानों के लिए किसान रेल सेवा चलाया है. जिससे किसान अपने फसलों को बड़े बाजारों तक आसानी से पहुंचा सकेंगे. दरअसल किसान रेल सेवा देश के किसानों की आय को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. रेल के जरिए किसान अपने उत्पाद ना सिर्फ अपने राज्य में भेज सकते हैं बल्कि अपने उत्पादों की बिक्री दूसरे राज्य में बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
किसान रेल की शुरूआत
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जेनरल मैनेजर अंशुल गुप्ता शनिवार को कटिहार पहुंचे. और कटिहार स्टेशन का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें- ठंड में हवाई चप्पल पहनकर बच्चे कैसे देंगे परीक्षा?, CM ने कहा- आपदा विभाग की है नजर
'यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर सुविधा ही रेलवे की पहली प्राथमिकता है. कटिहार रेल मंडल मे बहुत अच्छा काम चल रहा है और कटिहार रेल मंडल के कार्यशैली से काफी संतुष्ट हूं.'- अंशुल गुप्ता, जेनरल मैनेजर, एन एफ रेलवे
किसानों को होगा फायदा
पूर्वोतर सीमांत रेलवे ने किसानों के लिए किसान रेल चला रखी है. जिससे किसान अपने उत्पादित फल, फूल, अनाज सहित अन्य कृषि उत्पादक सामग्री को अन्य राज्यों में बेहतर दाम पर बेच सकते हैं. इस ट्रेन में उनके समान कम समय में बिना खराब हुए शीघ्र ही बड़े बाजारों में पहुंच जाएंगे. जिससे कृषक को बेहतर मुनाफा होगा. किसान रेल में किसानों को अपने अनाज बड़े बाजारों तक ले जाने के लिए रेल भाड़ा में 50% की रियायत दी जाती है. सस्ते दाम में और निश्चित समय सीमा के अंदर देश के किसी भी किसी भी कोने में किसान अपना अनाज ले जा सकते हैं.