ETV Bharat / state

कटिहार: पछुआ हवा का कहर, आग में जलकर 9 घर खाक - katihar latest news

कटिहार में आग लगने से 9 घर जलकर राख हो गए. बताया जाता है कि घर में खाना बनाने की तैयारी चल रही थी. तभी हवा के झोंके से आग लग गई.

कटिहार
कटिहार
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 8:19 AM IST

कटिहार: गर्मी की शुरुआत के साथ ही पछुआ हवा का कहर सामने आने लगा है. कटिहार के फलका में पछुआ हवा के झोंकों में चिंगाड़ी ने जमकर कहर बरपाया. जिसमें 9 घर जलकर खाक हो गए. घटना देर शाम की है. फिलहाल पीड़ितों की नजर स्थानीय प्रशासन की ओर है. ताकि मदद के हाथ उनतक पहुंचे.

दरअसल, पूरा मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र के बिंदटोली गांव का है. जहां देर शाम आग में जलकर नौ घर खाक हो गए. झाड़-फानूस के बने यह झोपड़े गरीबों के थे जो रोजाना कमाकर अपनी जिन्दगी गुजर बसर करते थे. बताया जाता है कि यह घटना उस वक्त हुई जब देर शाम सभी लोग अपने-अपने झोपड़ों में रात का भोजन तैयार कर रहे थे. चानक घर के किनारे झोपड़े में चिंगाड़ी भड़क उठी और देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया. जब तक आसपास के ग्रामीण बचाव में दौड़ते तब तक इस आग ने आसपास के 9 घरों को अपने आगोश में ले लिया.

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर दमकल पहुंची. किसी तरह आग पर काबू पाया गया. सबसे ज्यादा क्षति पीड़ित राजेंद्र दास का हुआ. जिसके नकद 50 हजार और जमीन के कागजात जल गए. सिर्फ कपड़ों के अलावा घर में कुछ नहीं बचा. इस अगलगी में कुछ मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई.

कटिहार: गर्मी की शुरुआत के साथ ही पछुआ हवा का कहर सामने आने लगा है. कटिहार के फलका में पछुआ हवा के झोंकों में चिंगाड़ी ने जमकर कहर बरपाया. जिसमें 9 घर जलकर खाक हो गए. घटना देर शाम की है. फिलहाल पीड़ितों की नजर स्थानीय प्रशासन की ओर है. ताकि मदद के हाथ उनतक पहुंचे.

दरअसल, पूरा मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र के बिंदटोली गांव का है. जहां देर शाम आग में जलकर नौ घर खाक हो गए. झाड़-फानूस के बने यह झोपड़े गरीबों के थे जो रोजाना कमाकर अपनी जिन्दगी गुजर बसर करते थे. बताया जाता है कि यह घटना उस वक्त हुई जब देर शाम सभी लोग अपने-अपने झोपड़ों में रात का भोजन तैयार कर रहे थे. चानक घर के किनारे झोपड़े में चिंगाड़ी भड़क उठी और देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया. जब तक आसपास के ग्रामीण बचाव में दौड़ते तब तक इस आग ने आसपास के 9 घरों को अपने आगोश में ले लिया.

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर दमकल पहुंची. किसी तरह आग पर काबू पाया गया. सबसे ज्यादा क्षति पीड़ित राजेंद्र दास का हुआ. जिसके नकद 50 हजार और जमीन के कागजात जल गए. सिर्फ कपड़ों के अलावा घर में कुछ नहीं बचा. इस अगलगी में कुछ मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.