ETV Bharat / state

कटिहार में गरजे नीतीश, रामविलास बोले- शिवानंद तिवारी ने लालू पर किया था केस - politics of bihar

सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कटिहार की जनता को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

नीतीश कुमार
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 6:05 PM IST

कटिहार: सीएम नीतीश कुमार जिले में एनडीए उम्मीदवार दुलाल चंद गोस्वामी के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. उनके साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी मंच पर मौजूद रहे. तीनों ने जनता से दुलाल को वोट करने की अपील की.

जिले के राजेन्द्र स्टेडियम पहुंचे केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार में 13 साल की नीतीश सरकार ने विकास ही विकास किया है. नीतीश सरकार में गली-गली में पक्की सड़कें बनवा दी गई हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में 2022 तक कोई भी गरीब नहीं रहेगा. मैंने केंद्र में रहते हुए 2 रुपये प्रति किलो गेंहू और 3 रुपये प्रति किलो चावल देने का काम किया है.

कटिहार में एनडीए की चुनावी जनसभा

महागठबंधन पर निशाना
महागठबंधन के लगाए जा रहे आरोपों का खंडन करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर का दिया हुआ आरक्षण कोई भी खत्म नहीं कर सकता. राजद सुप्रीमो लालू पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा लालू को नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने जेल में नहीं भेजा. बल्कि उन्हीं के पार्टी के शिवानंद तिवारी ने केस किया है.

क्या बोले डिप्टी सीएम
वहीं, सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा नरेंद्र मोदी ने पिछले 5 साल से भारत के प्रधानमंत्री हैं और नीतीश कुमार जी पिछले 13 वर्षों से बिहार में मुख्यमंत्री हैं. दोनों ने मिलकर बिहार का नाम रोशन किया है. आज केंद्र सरकार के द्वारा बिहार सरकार को विशेष सुविधा दे रही है. दो हजार करोड़ की लागत से गंगा पर मनिहारी से साहेबगंज के बीच पुल निर्माण का कार्य बहुत ही जल्द शुरू हो जाएगी.

अंत में सीएम नीतीश ने किया संबोधन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा 13 साल से बिहार की सेवा कर रहा हूं. आपकी सेवा ही मेरा धर्म है. अपने विकास कार्यों को गिनाते हुए नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद को वोट देने की अपील की. मुख्यमंत्री ने भाषण के अंत में अपने 13 साल की मजदूरी मांगते हुए कटिहार के जनता से यह अपील करता हूं कि मजदूरी के रूप में एनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी को भारी बहुमत से विजय बनाएं.

कटिहार: सीएम नीतीश कुमार जिले में एनडीए उम्मीदवार दुलाल चंद गोस्वामी के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. उनके साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी मंच पर मौजूद रहे. तीनों ने जनता से दुलाल को वोट करने की अपील की.

जिले के राजेन्द्र स्टेडियम पहुंचे केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार में 13 साल की नीतीश सरकार ने विकास ही विकास किया है. नीतीश सरकार में गली-गली में पक्की सड़कें बनवा दी गई हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में 2022 तक कोई भी गरीब नहीं रहेगा. मैंने केंद्र में रहते हुए 2 रुपये प्रति किलो गेंहू और 3 रुपये प्रति किलो चावल देने का काम किया है.

कटिहार में एनडीए की चुनावी जनसभा

महागठबंधन पर निशाना
महागठबंधन के लगाए जा रहे आरोपों का खंडन करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर का दिया हुआ आरक्षण कोई भी खत्म नहीं कर सकता. राजद सुप्रीमो लालू पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा लालू को नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने जेल में नहीं भेजा. बल्कि उन्हीं के पार्टी के शिवानंद तिवारी ने केस किया है.

क्या बोले डिप्टी सीएम
वहीं, सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा नरेंद्र मोदी ने पिछले 5 साल से भारत के प्रधानमंत्री हैं और नीतीश कुमार जी पिछले 13 वर्षों से बिहार में मुख्यमंत्री हैं. दोनों ने मिलकर बिहार का नाम रोशन किया है. आज केंद्र सरकार के द्वारा बिहार सरकार को विशेष सुविधा दे रही है. दो हजार करोड़ की लागत से गंगा पर मनिहारी से साहेबगंज के बीच पुल निर्माण का कार्य बहुत ही जल्द शुरू हो जाएगी.

अंत में सीएम नीतीश ने किया संबोधन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा 13 साल से बिहार की सेवा कर रहा हूं. आपकी सेवा ही मेरा धर्म है. अपने विकास कार्यों को गिनाते हुए नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद को वोट देने की अपील की. मुख्यमंत्री ने भाषण के अंत में अपने 13 साल की मजदूरी मांगते हुए कटिहार के जनता से यह अपील करता हूं कि मजदूरी के रूप में एनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी को भारी बहुमत से विजय बनाएं.

Intro:कटिहार

दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो चुकी है। कटिहार में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय मंत्री और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान एनडीए उम्मीदवार दुलाल लाल चंद गोस्वामी के पक्ष में जनसभा करने शहर के राजेन्द्र स्टेडियम पहुंचे।


Body:एनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और लोजपा के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा पिछले 13 सालों से बिहार में नीतीश जी की सरकार में गली-गली तक सड़क बन गई है। बिहार का यह एक दुर्भाग्य रहा है कि जब भी बिहार में नीतीश जी की सरकार रही है तब तक केंद्र में दूसरी पार्टी की सरकार होती थी लेकिन यह पहली बार हुआ है कि केंद्र में भी एनडीए की सरकार और बिहार में भी एनडीए की सरकार। 2022 तक बिहार में कोई भी गरीब नहीं रहेगा सभी को पक्का का घर रहेगा।केंद्रीय मंत्री रहते हुए मैंने गरीबों को ₹2 किलो गेहूं और तीन रुपए किलो चावल देने का काम किया है। आज मोदी सरकार ने गरीबों के लिए स्वास्थ्य कार्ड बना दिया है जिससे साल में ₹500000 तक का फ्री इलाज करा सकते हैं

उन्होंने कहा बाबासाहेब आंबेडकर का दिया हुआ आरक्षण कोई भी खत्म नहीं कर सकता। लालू जी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा लालू जी को नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने जेल में नहीं भेजा बल्कि उन्हीं के पार्टी के लोग शिवानंद तिवारी ने केस किया है। आज कोई भी दुश्मन भारत पर आंख उठाकर नहीं देख सकता है चाहे वह पाकिस्तान हो या चीन मोदी जी ने दुश्मनों को कड़ा जवाब देने का काम किया है उनका सीना 56 इंच का नहीं बल्कि 156 इंच का है।


वहीं सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा नरेंद्र मोदी ने पिछले 5 साल से भारत के प्रधानमंत्री हैं और नीतीश कुमार जी पिछले 13 वर्षों से बिहार में मुख्यमंत्री है। दोनों ने मिलकर बिहार का नाम रोशन किया है। आज केंद्र सरकार के द्वारा बिहार सरकार को विशेष सुविधा दे रही है दो हजार करोड़ की लागत से गंगा पर मनिहारी से साहेबगंज के बीच पुल निर्माण का कार्य बहुत ही जल्द शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा यह पहला चुनाव है जिसमें महंगाई, बिजली, सड़क और पानी मुद्दा नहीं है। मोदी सरकार ने चीजों के दाम बढ़ने नहीं दिया।



Conclusion:वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा 13 साल से बिहार की सेवा कर रहा हूं आपकी सेवा ही मेरा धर्म है। न्याय के साथ विकास। राज्य में कानून का राज हाशिए पर खरा क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने बताया अति पिछड़ों को 20% आरक्षण दिया बिहार में पहली बार महिलाओं को पंचायत और नगर निकाय में 50% आरक्षण दिया।लड़कियों को पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति की राशि देकर उनका मनोबल ऊंचा किया। हर जगह उच्च शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा 2020 तक हर घर नल का जल पहुंचाएंगे। लालू पर तंज कसते हुए कहा पति पत्नी के राज में बिजली का क्या हाल थी अंधेरे में ढिवरी, लालटेन में लोगों का रहना पड़ता था आज हर घर बिजली पहुंच चुकी है बिजली पहुंचने से लालटेन की जरूरत भी खत्म हो चुकी है। महिलाओं की मांग पर शराबबंदी लागू किया गया इसके लिए पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाई गई मानव श्रृंखला में मेरे साथ हाथ पकड़ कर खड़े आज वह जेल के अंदर है और उनके पार्टी के लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने भाषण के अंत में अपने 13 साल की मजदूरी मांगते हुए कटिहार के जनता से यह अपील की कि मजदूरी में एनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी को भारी बहुमत से विजय बना कर केंद्र में फिर से एक बार मोदी सरकार बनाया जाए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.