ETV Bharat / state

Katihar Crime News: हथियारबंद अपराधियों ने मुखियापति को गोलियों से भूना, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत - कटिहार में गोलीबारी

कटिहार में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Man shot dead in Katihar ) का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान स्थानीय मुखिया के पति के रूप में की गई है. उसे कुछ बदमाशों ने शादी समारोह में जाने के दौरान गोलियों से भून डाला. पढ़ें पूरी खबर..

कटिहार में मुखिया पति की गोली मारकर हत्या
कटिहार में मुखिया पति की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 6:15 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार में गोली मारकर एक मुखिया पति की हत्या (Mukhiya husband shot dead in Katihar ) की जानकारी मिली है. बेलगाम अपराधियों ने मुखिया पति को गोलियों से भून डाला है. पीड़ित की अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई है. दरअसल, पूरी घटना जिले के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र की है. यहां सिहरोल के पास हथियारबंद अपराधियों ने बिझारा पंचायत की मुखिया के पति तनवीर राही को गोलियों से छलनी कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Katihar Crime News: दूसरी महिला के लिए पत्नी को मौत के घाट उतारा, आरोपी पति गिरफ्तार

ताबड़तोड़ गोली चलने से मची अफरा-तफरीः बदमाश गोली बरसाने के बाद वहां से फरार हो गई. ताबड़तोड़ गोली चलने से आस-पास अफरातफरी फैल गई. गोली लगने से घायल तनवीर को आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तेलता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां अस्पताल की दहलीज पर पहुंचने से पहले ही घायल के सांसों की डोर टूट गई. तबतक घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दे दी गई. इसके बाद वहां उनके परिजन भी जमा होने लगे.

शादी समारोह में जाने के दौरान मारी गोलीः बताया जाता है कि यह वारदात उस समय हुई जब पीड़ित दिन के समय किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई. मौके पर पहुंचे बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम ने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. प्रथम दृष्ट्या मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. अब आगे जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज रही हैं.

"पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. प्रथम दृष्ट्या मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. अब आगे जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज रही हैं" - प्रेमनाथ राम, एसडीपीओ, बारसोई

कटिहारः बिहार के कटिहार में गोली मारकर एक मुखिया पति की हत्या (Mukhiya husband shot dead in Katihar ) की जानकारी मिली है. बेलगाम अपराधियों ने मुखिया पति को गोलियों से भून डाला है. पीड़ित की अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई है. दरअसल, पूरी घटना जिले के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र की है. यहां सिहरोल के पास हथियारबंद अपराधियों ने बिझारा पंचायत की मुखिया के पति तनवीर राही को गोलियों से छलनी कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Katihar Crime News: दूसरी महिला के लिए पत्नी को मौत के घाट उतारा, आरोपी पति गिरफ्तार

ताबड़तोड़ गोली चलने से मची अफरा-तफरीः बदमाश गोली बरसाने के बाद वहां से फरार हो गई. ताबड़तोड़ गोली चलने से आस-पास अफरातफरी फैल गई. गोली लगने से घायल तनवीर को आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तेलता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां अस्पताल की दहलीज पर पहुंचने से पहले ही घायल के सांसों की डोर टूट गई. तबतक घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दे दी गई. इसके बाद वहां उनके परिजन भी जमा होने लगे.

शादी समारोह में जाने के दौरान मारी गोलीः बताया जाता है कि यह वारदात उस समय हुई जब पीड़ित दिन के समय किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई. मौके पर पहुंचे बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम ने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. प्रथम दृष्ट्या मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. अब आगे जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज रही हैं.

"पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. प्रथम दृष्ट्या मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. अब आगे जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज रही हैं" - प्रेमनाथ राम, एसडीपीओ, बारसोई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.